कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने पूरी तरह से कमर कस ली। बीजेपी 18 जुलाई को दिल्ली में हुई बैठक में NDA में शामिल हुए अपने सहयोगी दलों के लिए सीटों के शेयरिंग का फॉर्मूला अभी से तय कर चुकी है और बिहार की तीनों पार्टियों के लिए सीट फॉर्मूला क्या होगा ये तय हो चुका है।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमे 40 में से 39 सीट पर NDA को जीत मिली थी लेकिन इसबार का समीकरण बिल्कुल ही अलग है क्योंकि इसबार बीजेपी के साथ जदयू यानी नीतीश कुमार और खुद रामविलास पासवान नहीं है इसलिए एनडीए को बिहार फतह के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
18 जुलाई को दिल्ली में हुई NDA की बैठक में दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस शामिल तो हुए थे लेकिन दोनों अपने अपने दल के लिए खड़े थे जो बीजेपी की सबसे बड़ी समस्या है। बीजेपी के बड़े नेता लोकसभा चुनाव से पहले चाचा औ भतीजे को एक साथ लाने में जुटे हुए है। 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा को कुल 6 सीट मिली थी और उनके पास 6-7फीसदी वोट बैंक भी है इसलिए बीजेपी के आलाकमान यही चाहते है कि चिराग और पशुपति एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़े।
लेकिन सूत्रों से जो खबर सामने आ रही है वो ये है कि इन दोनों में से हाजीपुर की सीट से कौन चुनाव लड़ेगा। अगर चाचा और भतीजे में सुलह हो जाती है तो इन दोनों को 6 सीट लोकसभा की और एक सीट राज्यसभा की दी जा सकती है जिसकी मांग NDA में शामिल होने से पहले चिराग पासवान ने भी की थी।
वहीं बिहार की 2 अन्य पार्टियों ने एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसमे जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (‘हम’) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल शामिल है । सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी जीतन राम मांझी को 2 लोकसभा की सीट जिसमे गया कि सीट और एक राज्यसभा की सीट दे सकती है तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा को 3 लोकसभा की सीट जिसमे काराकाट लोकसभा सीट और 1 MLC की सीट मिल सकती है क्योंकि बीजेपी बिहार में 30 सीट पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है और साथ ही अपने सहयोगियों के खाते की कुछ सीट पर अपने उम्मीदवार भी उतराने पर काम कर रही है ताकि लोकसभा में स्थिति बीजेपी की और मजबूत हो सके।
READ: khabrimedia, Latest Political News- Big news of today-Daily News-Society news-News in Hindi