अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, खबरी मीडिया, भोपाल
मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने का मसला एक सियासी मुद्दा बन गया है। मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली (old pension scheme) की मांग ने जोर पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने के बाद कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश में भी यह योजना लागू करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से साढ़े सात लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। इधर पेंशन एसोसिएशन के मेंबर शुभाष चंद्र गुप्ता के मुताबिक पेंशनधारियों को 14 परसेंट डी ए दिया जाना था। लेकिन 6 लाख 50 हज़ार रेगुलर कर्मचारियों को DA दे दिया गया। वहीं 4 लाख 50 हज़ार पेंशन धारियों को DA का लाभ नहीं मिला जिससे उनका होली जैसा अहम त्यौहार खराब हो गया।
कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग पर अड़े हैं। लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी में पिछले दो माह से अलग-अलग कर्मचारी संगठनों की ओर से नई पेशन योजना का विरोध कर रहे हैं और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
Read: MP news breaking, old pension scheme, khabrimedia, latest mp news, latest breaking news