चंडीगढ़ के न्यूज चैनल ‘स्काई न्यूज पंजाब’ (Sky News Punjab) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार श्रमित चौधरी चैनल के नए मैनेजिंग एडिटर बनाए गए हैं। इससे पहले श्रमित चौधरी ‘पंजाब केसरी’ (डिजिटल) में ब्यूरो चीफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
बतौर एंकर PBC TV (P7 News) पटियाला के साथ फरवरी 2007 में करियर की शुरुआत करने वाले श्रमित 1 साल तक संस्थान के साथ जुड़े रहे। फिर 2007 में यहां से विदाई लेकर गुरुग्राम में बतौर एंकर/असिस्टेंट प्रोड्यूसर ‘स्टैंडर्ड वर्ल्ड चैनल’ का हिस्सा बने और जुलाई 2008 तक अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद श्रमित चौधरी ने बतौर एंकर/रिपोर्टर कई संस्थानों के साथ फ्रीलॉन्सिंग की।
इसके बाद श्रमित चौधरी ने News Time 24×7 (JANSANDESH UP/UK), नोएडा के साथ एंकर/एसोसिएट प्रड्यूसर के तौर पर नई पारी शुरू की और दिसंबर 2011 से अक्टूबर 2012 तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली। अक्टूबर 2012 में यहां से अपनी पारी को विराम देकर वह बतौर एंकर/एसोसिएट प्रोड्यूसर ‘इंडिया न्यूज’ (मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़) से जुड़ गए और करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाई।
श्रमित चौधरी ने फरवरी 2014 में ‘जी’(पंजाब, हरियाणा, हिमाचल) के साथ अपना नया सफर शुरू किया। यहां उन्हें एंकर/प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी सौंपी गई। साल 2019 में वो पंजाब केसरी समूह पहुंच गए। और बतौर ब्यूरो चीफ डिजिटल विंग का हिस्सा बने। श्रमित चौधरी ने हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से श्रमित चौधरी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।