भावना मिश्रा, ख़बरीमीडिया
Cyber Fraud: घर बैठे यूट्यूब पर वीडियो लाइक, शेयर और रिव्यू करना नोएडा के एक इंजीनियर को भारी पड़ गया। और साइबर ठगों ने इंजीनियर के अकाउंट से करीब 30 लाख़ रुपए की ठगी कर ली।
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: विदेशों से आए मिस्ड कॉल पर सनसनीख़ेज ख़ुलासा
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नवीन कुमार शर्मा नोएडा के सेक्टर 137 में रहते हैं और एक IT कंपनी में इंजीनियर हैं। नवीन ने अपने साथ हुए लाखों की धोखाधड़ी की FIR साइबर क्राइम और नोएडा पुलिस में की है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन खिलौना मंगवाया..400 के चक्कर में 4 लाख गंवाया
नवीन को एक दिन व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया। जिसमें पार्ट टाइम जॉब के ज़रिये अच्छी आमदनी की बात कही गयी थी। वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे नवीन को घर बैठे ये ऑफर अच्छा लगा। उन्होंने तुरंत कंपनी के दिए गए नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले शख्स ने खुद को मैनेजर बताया और नवीन को फौरन एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया।
नवीन के मुताबिक कुछ दिन तक भरोसा जीतने के लिए उनके खाते में कुछ रकम भी भेज दी गई। लेकिन कुछ ही दिनों में जब फ्राडिए के पास उनकी पूरी बैंक डिटेल चली गई, साजिशन मेरे अकाउंट में जमा 29.15 लाख रुपए निकाल लिए और जब फोन किया तो मुझे ग्रुप से निकाल दिया गया।
इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी के बाद पीड़ित तनाव ग्रसित होकर आत्महत्या का फैसला कर बैठा। हालांकि जब साइबर क्राइम नॉएडा पुलिस की प्रभारी रीता यादव के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने फौरन आरोपियों के खिलाफ़ वक़्त रहते कार्रवाई की। और पीड़ित के 29.15 लाख में से 18 लाख बैंक अकाउंट में रिकवर करवाए।
ख़बरीमीडिया आपसे अपील करता है कि बेवजह किसी भी तरह के फेक कॉल, लिंक, फर्जी ईमेल के झांसे में ना पड़ें। क्योंकि साइबर अपराधी हर दिन हजारों लोगों को लाख़ों का चूना लगा रहे हैं। इसलिए सतर्क रहिए..सुरक्षित रहिए।