Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट C ग्रुप हाउसिंग से आ रही है। जहां शिवालिक होम्स सोसायटी और गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के पास मौजूद अंडरपास में भयंकर जलजमाव हुआ है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद के Crossing रिपब्लिक की सड़क धंस गई..देखिए वीडियो
जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सड़क पर कई फीट तक पानी भर जाने से ग्रेटर नोएडा के लिए कनेक्टिविटी बिल्कुल कट चुकी है। इन दोनों अंडरपास से पानी निकालने के लिए पंप की रेलवे के उपक्रम DFCCIL द्वारा होनी है जो जानकारी के मुताबिक अभी तक नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान.. Delhi में जगह-जगह Traffic जाम
कुछ दिन पहले हुई मानसून की पहली बारिश में भी इन दोनों अंडर पास में जलजमाव की समस्या हुई थी और तब भी DFCCIL ने तत्कालीन उपाय करते हुए पंप लगाने और पानी निकासी के लिए टैंकर से कर दी थी लेकिन उसमें भी सिचुएशन को नॉर्मल होने में 3 दिन लग गए थे। वो भी तब इतनी बारिश नहीं हुई थी। लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने स्थिति और ज्यादा खराब कर दी है। ऐसे में दोनों सोसायटी के निवासियों ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से फौरन मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।