दिल्ली के ताज पैलेस होटल में 9 जुलाई को सजेगा ‘बिहार विमर्श 2023’ का मंच

एजुकेशन
Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली में “बिहार विमर्श”। ये एक ऐसा प्रयास है जो आने वाले दिनों में बिहार को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करेगा। पहली बार ऐसा मंच सज रहा है जहां से राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बात होगी। ये आयोजन अटल भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप झा की सोच और लगन का नतीजा है।

दिल्ली के होटल ताज पैलेस के दरबार हॉल में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी बतौर उद्घाटनकर्ता करेंगे और बिहार में शिक्षा की वर्तमान स्थिति और भविष्य पर चर्चा करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के गवर्नर श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर “भारत के विकास में बिहार की भूमिका” पर अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरु होकर रात के 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान अलग अलग सत्रों में बिहार से जुड़े देश-दुनिया के विद्वान, उद्यमी, कलाकार, खिलाड़ी, राजनेता और मीडिया व्यक्तित्व की भागीदारी होगी। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री महेंद्रनाथ पांडेय के साथ साथ बिहार के बीजेपी अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, लोकसभा सांसद श्री चिराग पासवान, राज्यसभा सासंद विवेक ठाकुरभी मौजूद रहेंगे।

शाम में 7 बजे देश के मूर्धन्य पत्रकार और इंडिया टीवी के चेयरमैन श्री रजत शर्माबिहार की मौजूदा छवि, युवा और मीडिया” पर अपने विचार रखेंगे साथ ही देश के चर्चित पत्रकार और लेखक अनुरंजन झा के उपन्यास “हकीकत नगर” का विमोचन करेंगे।

भारत के शिक्षा सचिव श्री संजय कुमार “बिहार की शिक्षा और वहां के छात्र” पर अपने विचार रखेंगे। दिन भर की चर्चा में बिहार की राजनीति का मौजूदा स्वरूप, भविष्य और संभावनाएँ। बिहार में धार्मिक टूरिज्म, खेल, और सिनेमा । बिहार में उद्योग, कृषि, शहरी विकास और रोजगार का भविष्य।

बिहार के पिछले 30 साल बनाम अमृतकाल में बिहार की संभावनाएँ जैसे विषयों पर अलग अलग क्षेत्रों के विद्वान अपनी अपनी बात रखेंगे। गणमान्य अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सी पी ठाकुर, पद्मभूषण गायक उदित नारायण झा, अभिनेता शेखर सुमन, निर्मल प्रकाश (IIT) बिहार के पूर्व डीजीपी श्री अभयानंद और आचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री वी एन राय, पूर्व स्वास्थ्य सचिव सी के मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोज सिंह, दिन के अलग अलग सत्रों में अपने अपने विचार रखेंगे।

पूर्व बीजेपी सांसद श्री प्रभात झा कार्यक्रम के संरक्षक, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी श्री संजय मयूख और मोटिवेशनल स्पीकर दीपक ठाकुर कार्यक्रम के संयोजक और पूर्वांचल पर्यटन एसोसिएशन के प्रमुख श्रीधर बंशी झा सह संयोजक हैँ।

बिहार विमर्श का पहला आयोजन पिछले साल लंदन में पूर्व डीजीपी आचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडेय महाराज के सानिध्य में अनुंरजन झा की देख रेख में अटल भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप झा ने आयोजित किया था। जिसकी काफी सराहना हुई थी। उम्मीद है 9 जुलाई 2023 का आयोजन बिहार के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi