Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी देविका गोल्ड होम्ज़(Devika Gold Homz) से आ रही है। आरोप है कि बिल्डर की लापरवाही की वजह से सोसायटी में डेंगू, मलेरिया समेत दूसरी बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में ‘दंगल’..देखिए वीडियो
क्या है पूरा मामला ?
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सोसायटी के बेसमेंट में एक महीने से ज्यादा वक्त से पानी जमा हुआ है। इसकी शिकायत सैंकड़ों बार की जा चुकी है लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: अच्छी ख़बर: NCR को एक और एम्स का तोहफा
ऐसे में लोगों को डर है कि आने वाले दिनों में मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया समेत तमाम दूसरी बीमारियां पनप सकती है। निवासियों के मुताबिक Estate मैनेजर अजय दीक्षित के संज्ञान में ये बाते हैं लेकिन समस्या सुलझाने की जगह और उलझती जा रही है।
इन सभी परिस्थितियों से बेहाल निवासियों ने अथॉरिटी और संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि कृपया यहां उचित कार्यवाही करें क्योंकि हम लोगों के परिवार का जीवन खतरे में है।
देविका वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, चेयरमैन दिनेश झा, आशीष कुलकर्णी, चंद्रशेखर, अरविंद पांडेय, आनंद सिंह, प्रवीन सिंह, चंदन तिवारी, अमित सिंह , राजीव विश्वकर्मा आदि ने कहा हम सभी महामारी फैलने के भय से परेशान है लेकिन प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंग रहा, अब अथॉरिटी और मुख्यमंत्री जी से ही उम्मीद है, निवासियो ने इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से भी ट्वीटर के माध्यम से की है।
READ: Devika gold homz- khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi