नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
दिल्ली-NCR के प्रमुख बिल्डरों में से एक सुपरटेक के खिलाफ फ्लैट खरीदारों का आंदोलन जारी है। मिली जानाकारी के मुताबिक गुरुग्राम में सुपरटेक के 8 प्रोजेक्ट हैं। बावजूद इसके कई प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदारों को 10 साल से फ्लैट नहीं मिला है। इसी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए गुरुग्राम के फ्लैट खरीदार गुरुवार को जिला नगर योजनाकार के दफ्तर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए पैसा वापस करवाने की मांग की।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West..सोसायटी या समंदर! देखिए वीडियो
आपको बता दें अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम सेक्टर-68 स्थित सुपरटेक ह्यूज प्रोजेक्ट में 24 टावर में 7000 से ज्यादा फ्लैट हैं।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा की महिलाओं को योगी सरकार का तोहफ़ा
लेकिन हैरानी की बात ये कि सिर्फ 4 टावर ही बन पाए हैं बाकि 20 टावर में एक ईंट तक नहीं पड़ी है। वो भी तब जब प्रोजेक्ट 2013 में शुरू हुआ था और 2019 तक फ्लैट मिल जाने थे। इसमें सुपरटेक के अजालिया, आफिसर एन्क्लेव, हाईराइज, हिल्टन, लो राइज, अराविले और बसेरा प्रोजेक्ट हैं। अकेले अराविले प्रोजेक्ट में नौ एकड़ जमीन थी। लाइसेंस हासिल करने के लिए 12 एकड़ जमीन दिखाई गई और इस तरह बहुत बड़ी धोखाधड़ी की। जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं।