UP में यहां 16 जुलाई तक स्कूल- कॉलेज बंद, DM का निर्देश

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

UP Schools -College Closed: खबर है उत्तर प्रदेश से है। जहां मुज्जफरनगर जिले के डीएम ने निर्देश दिया कि सभी स्कूल और कॉलेज 8 दिन तक बंद रहेंगे। चाहे प्राइवेट हो या सरकारी स्कूल – कॉलेज 8 जुलाई को बंद हो जायेंगे और 16 जुलाई  2023 को खुलेंगे।

बताते चलें की जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कांगड़ यात्रा के मद्देनजर रखते हुए यहां सभी सरकारी और निजी शिक्षा संस्थान 8 से 16 जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेंगे। मंगलवार की सुबह कांवड़ यात्रा आरंभ हुई थी और इसका समापन 15 अगस्त को होगा जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के चलते बंद रहेंगे सभी कॉलेज अथवा स्कूल

अरविंद मलअप्पा बेंगारी जो कि जिला मजिस्ट्रेट हैं उनका कहना है कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सारे निजी संस्थान सहित स्कूल और कॉलेज को 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिले को 16 जोन और 80 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं हर जोन में कार्यपालक दण्डाधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

कुल 1379 सीसीटीवी और 3000 पुलिसकर्मी तैनात

डीएम अरविंद मलअप्पा बंगारी ने आगे कहा कि संवेदनशील स्थानों पर 1,379 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि सुरक्षा के लिए 3 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ये गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और 11 जुलाई से दिल्ली – हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को डायवर्ट कर दिया जाएगा। दिल्ली से लेकर के हरिद्वार, देहरादून , ऋषिकेश राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक रास्तों पर मोड़ दिया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi