कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिन प्रतिदिन नए कार्य कर रही है। और इसी कड़ी में अब पूरे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जगह जगह स्मार्ट पोल लगाने की मंजूरी मिल गई है। स्मार्ट पोल के माध्यम से नोएडा को सेफ सिटी बनाया जाएगा।
नोएडा विकास प्राधिकरण के तरफ से नोएडा को सेफ सिटी बनाने के लिए शहर के 2 स्थानों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट पोल लगाने का ट्रायल शुरू हो गया है । इसके तहत अभी 625 जगहों पर स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे। पोल की सुरक्षा के लिए 1860 कैमरों के जरिए करीब 170 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया जाएगा।
100 करोड़ रुपये में तैयार हो रहे है स्मार्ट पोल में कलरफुल लाइट के साथ हाईटेक कैमरे,पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगा रहेगा जो पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा. इन स्मार्ट पोल के लगने से यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजबूत होगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट पोल उन सभी जगहों पर लागये जाएंगे जहां महिलाओं का आना जाना ज्यादा होता है। इसके अलावा अस्पताल, स्कूल, और ऑफिस वाले एरिया में स्मार्ट पोल लगाने के तरफ ध्यान दिया जाएगा। जिससे नोएडा में क्राइम को रोका जा सके।