Jyoti Shinde,Editor
टीवी न्यूज़ एंकर तुषार कौशिक(Tushar Kaushik) ने इंडिया न्यूज़(India News) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। तुषार ने नई पारी नैशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन(News Nation) के साथ शुरू की है। यहां तुषार बतौर सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
‘इंडिया न्यूज’ (India News) में सीनियर एंकर की जिम्मेदारी संभाल रहे तुषार इसके पहले ‘न्यूज 1 इंडिया’ (News 1 India) चैनल में असिस्टेंट एडिटर, सीनियर एंकर और एंकर हेड की भूमिका में थे।
उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखने वाले तुषार ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। तुषार कौशिक ‘जन संदेश’, ‘श्री न्यूज’, ‘साधना न्यूज’ (नैशनल), ‘24×7 न्यूज’ में अपनी जिम्मेदारियां सभालते रहे।
तुषार कौशिक ने लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधानसभा चुनावों की ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की। वहीं जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर जाकर वहां का हाल भी जाना है। तुषार कौशिक ने अपने शो ‘कहानी हिन्दुस्तान की’ में जहां मुगल काल से आजाद भारत तक का इतिहास दिखाया तो वहीं ‘सच है!’ नाम से शो टीवी पर लाकर ग्राउंड से उन रहस्यमयी जगहों की पड़ताल की।
ख़बरीमीडिया की तरफ से तुषार कौशिक को नई पारी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Anchor Tushar Kaushik-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism