Traffic Update: गाजियाबाद-नोएडा-दिल्ली जाने का पूरा रास्ता बदल गया

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

4 जुलाई से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है, इस खास महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं। कांवड़ यात्रा में अधिकतर लोग पैदल जाते हैं। ऐसे में यात्रा शुरू होने से पहले से ही गाजियाबाद पुलिस के द्वारा रूट को डायवर्ट किया जाता है ताकि भोले के भक्तों को कोई दिक्कत न हो।

4 जुलाई से लेकर के 18 जुलाई तक गाजियाबाद यातायात विभाग के द्वारा रूट डाइवर्जन प्लान पढ़ लीजिए

जान लीजिए इन अलग अलग रूट के बारे में

– लाल कुआं से भीतर शहर की ओर भारी वाहन का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस वे NH 91 का प्रयोग कर दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

– दिल्ली की तरफ से आने जाने वाले सभी प्रकार के बाहरी वाहन  का आवागमन महाराजपुर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर तुलसी निकेतन लोनी तिराहा से होकर  गाजियाबाद की तरफ से मनाही होगी। ऐसे में सभी भारी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट की ओर होते हुए NH 9 से आवागमन करेंगे।

– दिल्ली मथुरा बदरपुर की ओर से दिल्ली को कर बुलंदशहर की तरफ आने जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न होकर के ओखला बैराज, नोएडा मोड़, डीएनडी पुल से गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर नोएडा, कासना , श्यामपुर मंडी होते हुए सिकंदराबाद जीटी रोड पर आकर बुलंदशहर की साइड से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

– दिल्ली से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें हरिद्वार या देहरादून जाना है वे सभी डासना इंटरसेक्सन से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 से सोनीपत एवम करनाल होते हुए सहारनपुर होकर हरिद्वार एवम देहरादून की ओर जा सकेंगे।

– यूपी गेट की ओर से आने वाले सभी तरह के भारी वाहन जिनका रास्ता बुलंदशहर है, वो डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए बुलंदशहर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

– दिल्ली – सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ये भारी वाहन ट्रोनिका सिटी सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर आवागमन करेंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi