Jyoti Shinde,Editor
अगर आप भी दिल्ली में सस्ते में डीडीए फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए। क्योंकि आज यानी 30 जून 12 बजे से 5500 फ्लैट के लिए पहले आओ..पहले पाओ के आधार पर डीडीए फ्लैट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। जिसकी पूरी डिटेल डीडीए की वेबसाइट पर भी जाकर देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Cocacola के शौकीनों के लिए बड़ी और बुरी ख़बर
कितना बुकिंग अमाउंट देना होगा ?
डीडीए के मुताबिक EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है. जबिक LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट हो सकती है. ये सभी फ्लैट्स फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज हैं.
ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida: Supertech के 50 हजार फ्लैट पर ‘ग्रहण’!
रिपोर्ट में बताया गया है कि इच्छुक फ्लैट खरीदारों को प्रत्येक स्थान पर सैंपल फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के लिए बुकिंग करने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाएगा. यानी जो पहले अप्लाई करेंगे उन्हें पहले मौका मिलेगा
अगर कीमतों की बात करें तो ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ स… से 1.45 करोड़ रुपये और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है. अथॉरिटी ने बताया है कि ये फ्लैट्स डीडीए की अनसॉल्ड इन्वेंट्री का हिस्सा है.
कहां-कहां होंगे फ्लैट ?
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार ये फ्लैट कम आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है. ये फ्लैट्स जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं. इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आवेदनकर्ता से 1,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल चार्ज लिया जाएगा.