नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप ग्रेटर नोएडा-नोएडा(Noida-Greater Noida) में रहते हैं और तेज रफ्तार (Rash Driving) से गाड़ी चलाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा पुलिस ने रोड ऐक्सिडेंट और नियम तोड़ने वाले लोगों के ऊपर नजर रखने के लिए 10 और जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होगा चक्का जाम!
इसके लिए यातायात पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण को लेटर भी लिखा है। इन जगह नवीन टेक्नोलॉजी युक्त हाई क्वालिटी के कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया है। उम्मीद की जा रही है की कुछ महीनों के अंदर कैमरे लग भी जाएंगे।
यातायात पुलिस ने ये भी बताया है की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ( आईएसटीएमएस) के तहत कैमरे लग जाने से यातायात के साथ कानून व्यवस्था भी अच्छी होगी।
ये भी पढ़ें: Noida News: 8 वीं मंजिल से गिरा बीटेक का छात्र, मौके पर मौत
अधिकारियों ने शुरुआती दौर में एलीवेटेड रोड पर जल्द से जल्द कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। अभी आईएसटीएमएस के जरिए शहर में करीब 79 जगह 1065 कैमरे लगे हुए हैं। सेफ सिटी के तहत आने वाले समय में करीब 650 स्थानों पर 1500 कैमरे लगाने की तैयारी है। इसके लिए कंसल्टेंट का चयन करने को आरपीएफ जारी किया गया है।
कहां-कहां और किस तरह के लगेंगे कैमरे ?
1. डीएनडी टोल प्लाजा सर्विलांस, एएएनपीआर कैमरे
2. डीएनडी टोल पर चढ़ने वाला लूप सर्विलांस कैमरा
3. फिल्म सिटी गेट सर्विलांस/ पीटीजेड कैमरे
4. एलिवेटेड रोड सर्विलांस/ स्पीड कैमरे
5. सेक्टर 37 पुलिस चौकी के पास पीटीजेड कैमरे व पीए सिस्टम
6. छीजारसी एसजेएम हॉस्पिटल के पास सर्विलांस, पीटीजेड एएएनपीआर कैमरे
7. बेहलोलपुर पुलिस चौकी के सामने सर्विलांस पीटीजेड एएएनपीआर कैमरा
8. बेहलोलपुर सर्विलांस/ स्पीड कैमरे
9. सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के रास्ते पर सर्विलांस, पीटीजेड एएएनपीआर कैमरा
10. सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 5 सर्विलांस, पीटीजेड कैमरे व पीए सिस्टम