माखनलाल यूनिवर्सिटी में ‘हिंदी’ पर नया कोर्स..20 जून आख़िरी तारीख़

एजुकेशन
Spread the love

पत्रकारिता के छात्रों का सुनहरा भविष्य तय करने वाली माखनलाल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप ‘भारतीय भाषा विभाग’ की स्थापना की गई है।

ये भी पढ़ें: Media Jobs: पत्रकारों के लिए PTI में जॉब का मौका

नए सत्र, जुलाई 2023 से इस विभाग के अंतर्गत बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी साहित्य एवं अनुवाद अध्ययन का 4 वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जागरण न्यू मीडिया में पत्रकारों की बंपर भर्ती

इस पाठ्यक्रम को करने के उपरांत विद्यार्थी पत्रकारिता/हिंदी भाषा/हिंदी साहित्य/अनुवाद अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम.ए.) कर सकते हैं। यह एक ऐसा रोजगारपरक पाठ्यक्रम है जो, उच्च अध्ययन के भी बहुत से अवसर विद्यार्थियों को प्रदान करता है।

अगर आप भी हिंदी साहित्य में अपने आपको दक्ष करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स में एडमिशन में ले सकते हैं।

READ : Latest Media jobs-jobs in media-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,