Baba Neem Karoli के कैंची धाम में 15 जून को ‘महाभंडारा’

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

अगर आप भी बाबा नीम करौली में श्रद्धा रखते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि 15 जून यानी कल विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम में 59 वें स्थापना दिवस की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। भक्तों के सैलाब को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह जुटा हुआ है। बाबा के भक्त भवाली से शटल सेवा से ही कैंची धाम पहुंचेंगे।

ये भी देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

उत्‍तराखंड के नीम करोली बाबा को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है. मान्यता है कि नीम करोली बाबा पर हनुमानजी की असीम कृपा थी. यही वजह है कि बाबा नीम करोली के भक्त पूरी दुनिया में हैं. नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम में हर साल 15 जून को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल मालपुआ बनाने के लिए यूपी के मथुरा के सोंख गांव से 45 कारीगर पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में नज़र आएंगे ‘बागेश्वर सरकार’..देखिए वीडियो

ये रहेगा रूट प्‍लान

  • हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन 14 जून को खुटानी मोड़ पदमपुरी पोखराड़- कश्यालेख-शीतला मोना- ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुए रवाना होंगे।
  • नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से भेजे जाएंगे।
  • एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने सोमवार को बताया कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले वाहन 14 जून को अपराह्न दो बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल- शीतला- पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
  • रानीखेत की ओर से आने वाले वाहन क्वारब होते हुए, ल्वेशाल-मोना-पदमपुरी से खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
  • भीमताल की ओर से आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा-बाईपास पर पार्क कराए जाएंगे। नैनी बैंड से श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिए भेजा जाएगा।

शटल सेवा से भेजा जाएगा कैंची धाम

  • नैनीताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क कराया जाएगा।
  • यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।
  • खैरना की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों को खैरना पेट्रोल पंप के आगे पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जाएगा।
  • भीमताल-नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले दुपहिया वाहन भवाली में रामलीला परिसर एवं पेट्रोल पंप के पास पार्क कराया जाएगा। वहां से श्रद्धालुओं को शटल से कैंची धाम ले जाया जाएगा।
  • इस दौरान जितनी भी शटल गाड़ियां भवाली क्षेत्र में आएंगी वह वन विभाग बैरियर तक ही जाएंगी। वहां से श्रद्धालु कैंची मंदिर तक पैदल ही जाएंगे।
  • काठगोदाम से भवाली (नैनी बैंड) मार्ग वन-वे रहेगा। इस मार्ग पर गाड़ियां भवाली (नैनी बैंड) तक जाएंगी। वापसी के लिए वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर एक को जाएंगे।

स्थापना दिवस के दौरान भवाली से कैंची धाम तक सड़क किनारे बिना अनुमति भंडारा व जलपान कराना प्रतिबंधित रहेगा। भवाली से केवल शटल सेवा से ही भक्त कैंची धाम जाएंगे। किसी को भी निजी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-