कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(tata consultancy services) में इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे। क्योंकि जिस आईटी फर्म में काम करना इंजीनियरों का एक सपना होता है अगर उसी कंपनी से लोग..खासकर फीमेल Employees इस्तीफा देने लगे तो हैरानी तो होगी ही।
ये भी पढ़ें: Youtube में अब 500 सब्सक्राइबर्स से भी कमाई
आपको बता दें-टीसीएस के जो एंप्लाई नौकरी छोड़ रहे हैं, उनमें खास तौर पर महिला कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है. दरअसल टीसीएस अब अपने एंप्लाइज को वर्क फ्रॉम होम नहीं दे रही है और इसी वजह से यहां कई फीमेल एंप्लाइज नौकरी छोड़कर जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़..UP में 7 दिन में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस
क्या है TCS की नई पॉलिसी ?
टीसीएस की नई पॉलिसी के मुताबिक अब वर्क फ्रॉम होम का कल्चर खत्म कर दिया गया है। जिसका असर फीमेल Employees पर ज्यादा पड़ रहा है। लिहाजा अचानक से इस्तीफों की बाढ़ आ गई है।
आपको बता दें कि टीसीएस में 7 लाख से ज्यादा Employees काम करते हैं जिसमें महिला Employees की संख्या करीब 40 फीसदी है। इन महिला एंप्लाइज में से भी तीन चौथाई कर्मचारी ऐसी हैं जो कंपनी में टॉप पोजीशन पर कार्यरत हैं. ऐसे में कंपनी से फीमेल Employees का इस्तीफा वाकई कंपनी को परेशान कर रहा है।