वाराणसी के शेपा कॉलेज की ये कैसी सज़ा ?

एजुकेशन
Spread the love

बड़ी ख़बर उत्तरप्रदेश के वाराणसी से आ रही है। आरोप है कि वाराणसी के शेपा कॉलेज(Shepa Collage) ने B.Com के दो छात्रों को ना सिर्फ सेमेस्टर की परीक्षा में नहीं बैठने दिया बल्कि कॉलेज से भी निकाल दिया।

ये भी पढ़ें: एंकर चित्रा त्रिपाठी ने दर्ज कराई FIR..पढ़िए पूरी ख़बर

प्रियांशु दुबे

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल शेपा कॉलेज के बीकॉम 4 सेमेस्टर के छात्र प्रतीक मालवीय और बीकॉम 2 सेमेस्टर के छात्र प्रियांशु दुबे के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई।

ये भी देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

आरोप है कि प्रतीक मालवीय ने प्रियांशु दुबे पर गंभीर रूप से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया। शेपा कॉलेज ने ये आरोप लगाया कि दोनों छात्र पहले भी एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें 30 मई को नोटिस देकर दोनों के अभिभावकों को 31 मई को कॉलेज बुलाया गया। मकसद था आपस में सुलह करवाना। लेकिन उसके चंद दिनों बाद आरोपों के मुताबिक प्रतीक मालवीय ने फिर से प्रियांशु दुबे से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्रतीक मालवीय

कॉलेज प्रबंधन तक मामला सामने आने के बाद दोनों ही छात्रों को कॉलेज से निष्काषित कर दिया गया है। लेकिन सवाल यही है कि आपसी विवाद की सज़ा छात्रों के करियर को क्यों दी गई। इधर प्रियांशु दुबे के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी प्रतीक मालवीय पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में किसी भी तरह की बातचीत से साफ इंकार रहा है।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Bollywood news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-