नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
ये खबर उन लोगों के लिए है जो रोजाना दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए आगे का सफर करते हैं। क्योंकि गुरुग्राम में एसपीआर और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला क्लोवरलीफ 11 दिन बाद फिर बंद कर दिया गया है। खेड़कीदौला स्थित क्लोवरलीफ के निर्माण कार्य के चलते इसे बंद किया गया है।
ये भी पढ़ें: Noida-एक्सटेंशन अब ट्रैफिक फ्री होने वाला है!
दरअसल खेड़कीदौला स्थित क्लोवरलीफ में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसकी वजह से इसे बंद किया गया है। इसकी वजह से अब सोहना रोड और गुरुग्राम शहर से वाहन चालक अब न्यू गुरुग्राम नहीं आ सकेंगे। एसपीआर और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला क्लोवरलीफ के बंद होने से गुरुग्राम निवासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, लोगों ने टोल को फायदा पहुंचाने के लिए एकदम से बंद करने का आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद-इंदिरापुरम-वैशाली वालों के लिए बुरी ख़बर
क्लोवरलीफ पर वाहन लेकर जाने पर हो सकती है कार्रवाई
जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि यदि किसी ने बैरियर को हटाकर वाहन को ले जाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। एनएच 48 के लेन का निर्माण नहीं होने से जाम को लेकर के बंद किया गया है। गुरुग्राम की तरफ से आने वाले सभी वाहन टोल पर यू टर्न लेकर नए गुरुग्राम जा सकते हैं।
क्लोवरलीफ से हाइवे पर चढ़ने में होगी आसानी
खेड़कीदौला में एसपीआर और द्वारका एक्सप्रेस को जोड़ने के लिए क्लोवरलीफ का निर्माण किया जा रहा है। दोनों रोड आपस में जुड़ने के बाद वाहन दिल्ली जयपुर हाइवे 49 पर आसानी से जा पाएंगे।
READ: READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-