पत्रकार नीरज राजपूत का ‘ऑपरेशन Z लाइव’

एजुकेशन
Spread the love

Jyoti Shinde, Editor

प्रख्यात डिफेंस जर्नलिस्ट नीरज राजपूत(Neeraj Rajpoot) की बहुप्रतिक्षित पुस्तक ‘ऑपरेशन Z लाइव’ ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है। बुक अमेजॉन की हॉट न्यू रिलीज की कैटेगरी में टॉप पर है। पुस्तक बुक स्टोर सहित अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है।

‘ऑपरेशन Z लाइव’ पुस्तक रूस-यूक्रेन युद्ध पर लिखी गई है जो पिछले 15 महीनों से जारी है। नीरज राजपूत ने अपने युद्ध की कवरेज के अनुभव के साथ साथ बुक में वॉर जोन का लेटेस्ट अपडेट और युद्ध का भारत सहित दुनियाभर की जियोपॉलिटिक्स पर क्या असर डाला है उसपर विस्तार से लिखा है।

नीरज राजपूत ने पिछले साल करीब एक महीने तक रूस और डोनबास के युद्ध-क्षेत्र में रहकर रिपोर्टिंग की थी। पुस्तक को जाने माने प्रकाशक, प्रभात प्रकाशन ने पब्लिश किया है। ऑपरेशन Z लाइव नीरज राजपूत की बतौर लेखक पहली किताब है। बुक को पाठकों के रिव्यू भी जबरदस्त तरीके से मिल रहे हैं और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

आपको बता दें कि नीरज राजपूत पिछले एक दशक से एबीपी न्यूज में बतौर डिफेंस कोरेस्पोंडेट कार्यरत थे और हाल ही में एसोसिएट एडिटर के पद को छोड़कर डिजिटल मीडिया से जुड़ गए हैं। उन्होनें देश-दुनिया की रक्षा-सुरक्षा, सामरिक मामलों और जियोपॉलिटिक्स पर देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फाइनल असॉल्ट’ लॉन्च किया है।

READ :  Neeraj Rajput, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism