Patna

Patna: राज्यवासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन,CM नीतीश ने पटना मेट्रो के प्रथम चरण का किया उद्घाटन

बिहार राजनीति
Spread the love

दो भूमिगत मेट्रो लाईन का भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण का शुभारंभ कर राज्य की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर अंतर्गत 3 स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जीरो माइल-भूतनाथ का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया एवं मेट्रो ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो यार्ड का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें: Bihar: नालंदा जिला के हिलसा, इस्लामपुर एवं सिलाव में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए CM नितीश कुमार

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ करने के पश्चात् मेट्रो रेल की सवारी की। इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज पटना मेट्रो में प्रथम चरण के प्रायोरिटी कॉरिडोर (Priority Corridor) का उ‌द्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल एवं सुगम यातायात व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो परियोजना के माध्यम से पटना के लोगों को आवागमन हेतु एक नया सुरक्षित और तेज विकल्प मिल जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में और अधिक सुविधा होगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन एवं सुरंग के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन कर इसका कार्यारंभ भी किया।

ज्ञातव्य है कि आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण के उद्घाटन के बाद मेट्रो लाईन के कुल 3 स्टेशन यथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो गया। साथ ही पटना मेट्रो के 2 भूमिगत मेट्रो लाईन क्रमशः रूकनपुरा से पटना जू तथा विकास भवन से पटना रेलवे जंक्शन का कार्य प्रारम्भ किया गया। पटना शहर में मेट्रो रेल की परियोजना पर लगातार काम चल रहा है। वर्ष 2019 में पटना मेट्रो परियोजना की स्वीकृति दी गयी। पटना मेट्रो परियोजना की कुल लागत 13 हजार 365 करोड रूपये है। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया था। पटना मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण में 31.9 किलोमीटर की मेट्रो लाईन (मेट्रो लाईन का आधा भाग ऐलिवेटेड तथा आधा भाग जमीन के नीचे रहेगा) बनायी जा रही है जिसमें 2 कोरिडोर (लाईन) निर्धारित किये गये हैं जिसमें दानापुर-मीठापुर-पटना रेलवे स्टेशन तथा पटना रेलवे स्टेशन-गाँधी मैदान-पी०एम०सी०एच०- राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन बैरिया बस स्टैन्ड है।

ये भी पढ़ें: Patna: पटना मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म CM नीतीश कुमार दिखाएंगे हरी झंडी

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष पराशर, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा, पटना जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव श्री अरविंद कुमार उपस्थित थे।