MP News

MP News: जानलेवा कफ सिरप मामले में CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, आरोपी डॉक्टर सस्पेंड

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप (Toxic Cough Syrups) के सेवन से मासूम बच्चों की मौत के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस मामले में आरोपी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बच्चों के उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

पुलिस ने डॉ. सोनी को लिया हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. प्रवीण सोनी को छिंदवाड़ा के राजपाल चौक से हिरासत में लिया। परासिया के SP अजय पांडे ने बताया कि BMO की रिपोर्ट के आधार पर 105 BNS, 276 BNS और 27 (ए) ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सबसे अधिक बच्चों का इलाज डॉ. सोनी ने किया था, जिन्होंने कोल्ड्रिफ सिरप प्रिस्क्राइब किया था। इस आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है। साथ ही, सिरप की निर्माता कंपनी तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्युटिकल्स को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है।

जहरीले केमिकल से भरा था कफ सिरप

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा निर्धारित सीमा से 480 गुना अधिक थी। सामान्य तौर पर, कफ सिरप में इस विषैले पदार्थ की मात्रा 0.10 प्रतिशत तक होनी चाहिए, लेकिन जांच में यह 48 प्रतिशत पाई गई। इस मिलावट के कारण बच्चों को गंभीर रिएक्शन हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। डॉ. सोनी पर आरोप है कि उन्होंने बिना पूरी जांच के इस सिरप को बच्चों को प्रिस्क्राइब किया। बताया जा रहा है कि डॉ. सोनी सरकारी अस्पताल में कार्यरत होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर निजी क्लीनिक में भी मरीजों को यही सिरप दे रहे थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सरकार ने लगाया सिरप पर प्रतिबंध

इस घटना के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। डायएथिलीन ग्लाइकोल एक अत्यंत विषैला पदार्थ है, जिसकी अधिक मात्रा शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। जांच में इसकी अत्यधिक मात्रा पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में अब सीधे सीएम से कर सकते हैं शिकायत, इस हेल्पलाइन नंबर से मिलेगा समाधान

पीड़ित परिवारों को 4 लाख की सहायता

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। साथ ही, मृतक बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉ. सोनी को निलंबित कर जबलपुर अटैच किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और दोषियों को कड़ी सजा देने का वादा किया गया है।