अगस्त तक 6.66 लाख लाभार्थियों को ₹593.14 करोड़ की राशि जारी – डॉ. बलजीत कौर
Punjab News: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधवाओं और आश्रित महिलाओं की वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत ₹1170 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2025 तक ₹593.14 करोड़ जारी कर 6.66 लाख महिलाओं को सीधा लाभ दिया जा चुका है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा, “मान सरकार का लक्ष्य केवल वित्तीय सहायता देना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बनाना है।”
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार द्वारा आशा वर्करों और फैसिलिटेटरों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने संबंधी नोटिफिकेशन जारी
डॉ. कौर ने यह भी कहा कि सरकार की यह पहल केवल राशि वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को नई उम्मीद देना है जो जीवन की कठिनाइयों का साहसपूर्वक सामना करते हुए आगे बढ़ रही हैं। इस योजना के माध्यम से हर लाभार्थी अपने परिवार के लिए सहारा बनती है और अपने बच्चों का भविष्य संवार सकती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी योजनाओं के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने से वे परिवार और समाज में अधिक सक्रिय भूमिका निभाती हैं। डॉ. बलजीत कौर ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के निरंतर प्रयासों से अब सहायता राशि बिना किसी रुकावट सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुँच रही है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास दोनों बढ़े हैं। डॉ. कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब एक सामाजिक रूप से सुरक्षित, सशक्त और समावेशी राज्य की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Punjab: मान सरकार का पंजाबियों को दशहरे पर बड़ा तोहफ़ा

