त्रिपुर के कैंसर अस्पताल में मदान फाउंडेशन का योगदान

बिजनेस
Spread the love
जीवन में विजेता कुछ अलग नहीं करते परंतु वह चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं। कुछ ऐसी ही सोच है मदान फाउंडेशन(Madaan Foundation) के फाउंडर भूपिंदर मदान का। जो हमेशा से नेक नीयत से समय-समय पर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योग देते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: खिलाड़ी तेजस्विन शंकर और कोच सुनील कुमार को मदान फाउंडेशन का सलाम

मदान फाउंडेशन की तरफ से तमिलनाडु के त्रिपुर में बन रहे कैंसर हॉस्पिटल के लिए 5 लाख रुपए की सहयोग राशि दी गई। इस नेक मौके पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सुब्रमण्यन, तमिलनाडु के सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री सामीनाथन समेत राजनीतिक जगत की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थी। आपको बता दें मदान फाउंडेशन हमेशा सामाजिक कारणों के लिए आगे रहता है और वे हमेशा लोगों के कल्याण के लिए काम करता है।

READ: Madaan Foundation, Bhupinder Madaan, founder Madaan foundation,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,Latest Delhi-NCR News