नोएडा की सोसायटी सुपरटेक केपटाउन में देवर्षि नारद जयंती और हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विश्व संवाद केंद्र गौतमबुद्ध नगर द्वारा पत्रकार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: डायबिटीज़ से परेशान..आपको करने होंगे ये काम
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रवि पाराशर ने की। जिसमें पत्रकारिता जगत की जानी-मानी हस्तियां राकेश उपाध्याय..सुमित अवस्थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख पंकज राज शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: आपको गोवा ले जाएगी दिल्ली मेट्रो!..देखिए वीडियो
रवि पाराशर ने बताया की स्वतंत्रता के पहले और बाद में पत्रकारिता की दृष्टि समाज के प्रति एक जैसी नहीं रही। समाज के सकारात्मक पहलू को आगे बढ़ाना, आम जनमानस की समस्याओं को आगे रखना और राष्ट्र उत्थान में पत्रकार की भूमिका कैसे सुव्यवस्थित हो इस पर हम सभी को मिलकर विचार करना चाहिए । राकेश उपाध्याय ने नारद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
वही एबीपी न्यूज़ के पूर्व संपादक सुमित अवस्थी ने कहा कि न केवल पत्रकार अपितु सम्पूर्ण समाज को भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, इसी तरह पत्रकारिता का एक ही धर्म है वो है निष्पक्षता।
पंकज शर्मा ने समय समय पर इस तरह के संवाद कार्यक्रम आगे भी आयोजन करने की बात कही। इस कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अलग अलग संस्थान से जुड़े कई पत्रकार और मीडिया जगत के लोग शामिल हुए।
READ: Supertech capetown-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,