सुपरटेक-1 में मेडिकल कैंप..बच्चों को जरूर ले जाएं

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में पोलियो कैंप लगाया गया है। कैंप सोसायटी के इको क्लब-1 में लगाया गया है। जहां आप अपने 5 साल तक के बच्चों को ले जाकर पोलियो ड्रॉप पिला सकते हैं। पोलियो कैंप 10 बजे से 2 बजे तक ही रहेगा।

ये भी पढ़ें: सुपरटेक इकोविलेज-1 के ‘टारजन’..बच्चों-बुजुर्गों को दे रहे हैं टेंशन

PIC-सोशल मीडिया

पोलियो ड्रॉप पिलाने के फायदे

पोलियो का टीका बच्‍चे को पोलियो की बीमारी या पोलियोमाइलेटिस से बचाता है। डॉक्टर के मुताबिक पोलियो से बचाव के लिए ओपीवी वैक्‍सीन की तुलना में आईपीवी वैक्‍सीन ज्‍यादा बेहतर है क्‍योंकि जो ओरल वैक्‍सीन है, इसमें वैक्‍सीन से होने वाला पोलियो माइलेटिस होने का खतरा रहता है। यह जोखिम इंजेक्‍शन वाली वैक्‍सीन में नहीं होता है।

भारत में हर साल लगभग दो करोड़ बच्‍चे पैदा होते हैं और हर साल 10 से 20 करोड़ बच्‍चों को पोलियो दवा दी जाती है, ऐसे में कम से कम एक बच्‍चे को पोलियो माइलेटिस हो सकता है। डॉक्‍टर कहते हैं कि इसलिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन अब बच्‍चों के लिए पोलियों की बूंद की बजाय इंजेक्‍शन पर ध्‍यान देने पर जोर दे रहा है।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,