ग्रेटर नोएडा की शिवनादर यूनिवर्सिटी(Shivnadar university) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। 18 मई को यूनिवर्सिटी के छात्र अनुज ने जिस पिस्टल से अपनी दोस्त स्नेहा की हत्या की थी उसे मुहैया करवाने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।
ये भी पढ़ें: शिव नादर के छात्र अनुज की मौत से पहले का वीडियो
पुलिस के मुताबिक पिस्टल अनुज के दोस्त नवीन कुमार भाटी ने 35 हजार रुपए में दी थी. आरोपी नवीन के साथ दो और लोग भी गिरफ्तार किए गए, जिनकी पहचान दिव्यांश अवस्थी और शेखर कौशल के तौर पर हुई है. पिस्टल दिव्यांश अवस्थी के कहने पर ही शेखर कौशल ने नवीन को दी थी.
पूछताछ में आरोपी नवीन ने बताया कि शिव नादर में पढ़ने वाला अनुज कुमार मेरा जानने वाला था. उसने अप्रैल के महीने में मुझसे पिस्टल की मांग की थी, उसे पिस्टल देने का वादा किया था. नवीन, दिव्यांश अवस्थी के यहां कार चलाने का काम करता था, उसने दिव्यांश से अनुज के बारे में बात की. यही नहीं अनुज ने पहली किस्त में 25 हजार रुपए दिये जिसमें 13 हजार और 12 हजार रुपए पेटीएम के जरिए और 10 हजार रुपए कैश दिए.
ये भी पढ़ें: शिव नादर यूनिवर्सिटी में मर्डर का सनसनीख़ेज वीडियो
18 मई को ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में एक छात्र अनुज ने क्लासमेट स्नेहा चौरसिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. मृतक छात्रा कानपुर की रहने वाली थी, जबकि छात्र अमरोहा का था. दोनों BA सोशियोलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ते थे. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के अंदर अवैध तमंचे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे।