ग्रेटर नोएडा का एक प्लॉट 110 करोड़ का…

दिल्ली NCR
Spread the love

नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही है। अब जो ख़बर आप पढ़ने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उस प्लॉट पर बिल्डर की तरफ से 1100 फ्लैट बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: डायबिटीज़ से परेशान..आपको करने होंगे ये काम

ग्रेटर नोएडा सेक्टर जीटा वन में 23,600 वर्गमीटर का बिल्डर भूखंड 110 करोड़ रुपये में बिक गया। ई-नीलामी में एकमुश्त भुगतान के जरिये प्रासु इंफ्रा लिमिटेड को प्लॉट आवंटित किया गया। भूखंड पर बिल्डर की ओर से 1100 आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण अन्य भूखंडों को भी इसी तरह बेचने की योजना बना रहा है। यह प्लॉट 130 मीटर एक्सप्रेसवे के पास है।

ये भी पढ़ें: AIIMS जाना..लेकिन इस फर्जी ‘डॉक्टर’ के चक्कर में मत फंसना!
दरअसल, ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से फरवरी में बिल्डर भूखंडों की योजना निकाली गई और अप्रैल में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। शुक्रवार को सेक्टर जीटा वन स्थित भूखंड (संख्या जीएच -128) की बिड खुली। प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्लॉट की रिजर्व प्राइस 108.56 करोड़ रुपये थी।

READ: Noida Authority-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,