On Independence Day, CM Mann announced new schemes in the health and education sector

Punjab News: स्वतंत्रता दिवस पर CM मान का बड़ा ऐलान, 2 अक्टूबर से ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लागू

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। फरीदकोट में आयोजित राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम मान ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना 2 अक्टूबर से लागू करने का ऐलान किया। सीएम मान ने कहा कि राज्य की हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों और 552 निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है, और खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

सीएम मान ने सबसे पहले फरीदकोट पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर पंजाब के मुख्य सचिव के. ए. पी. सिन्हा और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मान ने शहीद भगत सिंह, उधम सिंह, सुखदेव और लाला लाजपत राय सहित स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया।  मान ने बताया कि अब तक प्रदेश में 881 ‘आम आदमी क्लीनिक’ खोले जा चुके हैं, जहां प्रतिदिन करीब 70 हजार लोग इलाज के लिए आते हैं। जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर 1,000 की जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ खोले जा रहे हैं और पंजाब ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 2017 में राज्य 29वें स्थान पर था।

नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ पर बोलते हुए CM ने कहा कि ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। गांवों में डिफेंस कमेटियां बनाई गई हैं और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन वर्षों में मेरिट आधार पर 55,000 सरकारी नौकरियां दी गईं। सिंचाई के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि उनके कार्यभार संभालने के समय नहर का पानी केवल 21% खेतों तक पहुंच रहा था, जो अब 63% तक बढ़ गया है, और पहली बार नहर व नदी का पानी गांवों के अंतिम सिरे तक पहुंचा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट, हरजोत बैंस ने मोगा और अमन अरोड़ा ने लुधियाना, कुलतiर सिंह संधवा स्पीकर ने फिरोजपुर में तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराया।

इस बीच, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मोगा में तिरंगा फहराया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मोगा की अनाज मंडी में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मोगा के डीसी सागर सेतिया, एसएसपी अजय गांधी, चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इसी तरह, लुधियाना में भी मंत्री अमन अरोड़ा ने ध्वजारोहण किया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने लुधियाना में व स्पीकर कुलतiर सिंह संधवा ने फिरोजपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण किया।