AC Air Filters : इन दिनों सूरज आग उगल रहा है। पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है। ऐसे में शायद इस बात की शिकायत आपको भी हो रही होगी कि आपका AC(Air Conditioner) कमरे को ठीक से ठंडा नहीं कर पा रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपका एसी फिर से पहले जैसा कूल करने लगेगा।
ये भी पढ़ें: 2000 रुपए के नोट बदलने पर बड़ा पेंच..हाईकोर्ट पहुंचा मामला
AC फिल्टर की सफाई की जरूरत?
अगर आप ऐसे पर्यावरण में रहते हैं, जहां धूल या प्रदूषण ज्यादा है तो एयर फिल्टर में गंदगी जम जाती है. ऐसे एरिया में तो फिल्टर में गंदगी और मलबे के तेजी से जमा होने की संभावना है. इसके अलावा, गर्म और आर्द्र मौसम के दौरान एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है, जिससे एयर फिल्टर पर कणों का तेजी से निर्माण हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Noida: ओला-ऊबर में सफर..पहले पढ़ें ये ज़रूरी ख़बर
कितने दिनों में कर लेनी चाहिए सफाई?
सफाई कितने दिनों में कर लेनी चाहिए, इस सवाल का जवाब कई फैक्टर पर डिपेंड करता है. आपको पहले यह चेक करना होगा कि आपके एसी में कौन-सा फिल्टर लगाया गया है? दरअसल, डिस्पोजेबल फिल्टर को बार-बार बदलने की आवश्यकता हो सकती है, जबकि रियूज होने वाले फिल्टर को नियमित सफाई की आवश्यकता होती है.
अगर आप बेहतर और स्वच्छ हवा चाहते हैं तो आप 2 हफ्तों में एसी एयर फिल्टर को साफ कर सकते हैं. हालांकि, आपको एक महीने में तो हर हाल में एयर फिल्टर की सफाई कर लेनी चाहिए. आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि अगर एक महीने से पहले एयर फिल्टर गंदा दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत उसकी सफाई कर दें।