मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने यूपी को बड़ा तोहफा दिया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) और जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को आपस में जोडने के लिए जल्द ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ( Delhi-Mumbai Expressway) की परियोजना पर काम शुरू होने वाला है. केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मीडिया को ये जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़..सिर्फ 18 मिनट में Noida टू फरीदाबाद
गडकरी के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर हवाई अड्डा सीधे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। यह सड़क 3,000 करोड़ रुपये की लागत से 32 किलोमीटर लंबी होगी जिसको पूरा करने का टारगेट जून 2025 रखा गया है।
ये भी पढ़ें: 100 रुपए के लिए पत्रकार की जान ले ली..डॉक्टर है या जल्लाद!
दिल्ली-NCR में बन रहे देश के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना करते हुये नितिन गडकरी ने कहा कि 29.6 किमी. लंबाई वाला देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण का लक्ष्य अप्रैल 2024 रखा गया है. इसके साथ ही हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का यह एक्सप्रेसवे बन रहा है. गडकरी ने कहा कि चार पैकेज में बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली में 2507 करोड़ रुपये की लागत से और 5.9 किमी लंबाई के महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन तक के खंड 60 फीसदी भी ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है.