19 June 2025 Ka Rashifal

19 June 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

19 June 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज 19 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि गुरुवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 56 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी। आज देर रात 2 बजकर 46 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 17 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज पंचक और शीतलाष्टमी व्रत है।

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के लोगों का दिन आर्थिक और करियर के लिहाज से कुछ नए बदलाव लेकर आ सकता है। आपको आपको संतान पक्ष से आर्थिक सहयोग या प्रेरणा दिला सकती है। नौकरीपेशा लोग प्रमोशन या बोनस की चर्चा सुन सकते हैं। व्यवसाय में किसी नए क्लाइंट से डील हो सकती है, विशेषकर टेक्नॉलजी या एजुकेशन सेक्टर में बड़ा लाभ हो सकता है। यदि आप शेयर बाजार या स्पेक्युलेशन से जुड़े हैं, तो लाभ की संभावना बन रही है। निवेश सोच-समझकर करें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!

वृष राशि (Taurus)   आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती भरे पलों का आनंद लेंगे। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई लेनदेन थोड़ा सोच समझकर करें। सरकारी कामों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जो आपको खुशी देगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचाना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लोगों का भाग्‍य साथ देगा। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर ही निर्णय लें। आपकी ऊर्जा अधिक रहेगी, लेकिन मन अशांत हो सकता है। व्यापार में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। काम के सिलसिले में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी, लेकिन अंतिम समय में कार्य पूर्ण हो जाएंगे। चिकित्सा, शिक्षा, लेखन और डिलीवरी सेवा से जुड़े लोग आय में वृद्धि अनुभव करेंगे। ऋण या कर्ज संबंधी मामले निपट सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप दोस्तों के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोगों का धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन आपको अपने पेट संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखकर भोजन करना होगा।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि की योजनाएं सफल होंगी और आपके लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ है। आय में बढ़ोतरी होगी, विशेषकर वेतनभोगियों के लिए लाभ का दिन है। व्यापार में पुराने मित्र या सहयोगी से सहायता मिलेगी। मार्केटिंग, ब्रांडिंग और सोशल मीडिया से जुड़े लोग नए कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नया प्रॉजेक्ट या टेंडर मिलने की संभावना बन रही है। व्यापारिक यात्राएं फलदायी रहेंगी और आपको धन लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। बिजनेस की नई योजनाएं शुरू हो सकती है, जो आपको बेहतर लाभ देगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा, नहीं तो बेवजह के लड़ाई-झगड़ा बढ़ते रहेंगे। आपको यदि किसी काम को पूरा करने में समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। लेनदेन से संबंधित मामलों को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि धन लाभ के योग बन रहे हैं, विशेषकर यदि आप फैशन, डिजाइनिंग, कला या कंसल्टिंग से जुड़े हैं। साझेदारी के कार्यों में थोड़ी सावधानी बरतें, पर लाभ अवश्य होगा। किसी अनुभवी मित्र की सलाह से कोई रुका हुआ व्यापारिक काम दोबारा शुरू किया जा सकता है। बैंकिंग या सरकारी योजनाओं से जुड़ा कोई कागजी कार्य पूर्ण होगा। नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर या टारगेट अचीवमेंट का दबाव रहेगा, लेकिन सफलता मिलेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। संतान को आप किसी नए कोर्स में काफिला दिला सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपके खर्चों में वृद्धि होगी। आपकी किसी नए साथी से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपके दिल में उथल-पुथल रहेगी। आप अपनी शौक और मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा खर्च कर सकते हैं। आप बेवजह खर्च करने से बचें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों के लिए लाभ के योग बने हैं और आपको अचानक कोई लाभदायक प्रस्ताव या ऑफर प्राप्त हो सकता है। चंद्रमा की स्थिति आपको संपत्ति, वाहन या प्रॉपर्टी से लाभ दिला सकती है। गुरु की शुभ दृष्टि आपको बैंकिंग, शिक्षण, धार्मिक या सलाह देने वाले व्यवसायों में सफलता दिला सकती है। नौकरीपेशा लोग सैलरी इन्क्रीमेंट के लिए बातचीत कर सकते हैं। किसी लंबी अवधि की योजना में निवेश करना लाभकारी रहेगा। आपको धन लाभ भी होगा।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपका कोई जमीन-जायदाद से जुड़ा मुद्दा सुलझ सकता है। आप अपने पेंडिंग कामों को भी पूरा करने के पूरी कोशिश करेंगे। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले आपको बेहतर लाभ देंगे। आप जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ा तालमेल बनाकर चलना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों का दिन लाभ से भरा होगा और वित्तीय मामलों में मिश्रित लाभ होने की उम्‍मीद है। कुछ खर्चों में अचानक बढ़ोत्तरी हो सकती है, लेकिन साथ ही आय में भी वृद्धि के संकेत हैं। यदि आप स्वतंत्र पेशेवर, फ्रीलांसर या कंसल्टेंट हैं, तो नया क्लाइंट मिलने की संभावना है। फंडिंग, बीमा, एनजीओ या सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग व्यस्त रहेंगे। कोई ऋण या भुगतान का मामला निपट सकता है। आपके मान सम्‍मान में वृद्धि के योग हैं।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी से बुलावा आ सकता है। आप घूमने-फिरने में अच्छा खासा खर्च करेंगे, लेकिन आपको इन सबके साथ-साथ अपने कामों पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आपकी किसी पुरानी समस्या को बढ़ा सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।