Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक्टर चलाते हुए रैली स्थल का किया रुख
Uttarakhand News: हरिद्वार जनपद के लिब्बरहेड़ी (Libberheri) में रविवार को आयोजित धन्यवाद रैली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि लिब्बरहेड़ी में महाराजा सूरजमल खेल स्टेडियम (Maharaja Surajmal Sports Stadium) का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा सर्की रजवाहे की पटरी मंगलौर से गुरुकुल व लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर) तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किया है। यह किसी धर्म, संप्रदाय या समाज के खिलाफ नहीं है। सीएम ने उदाहरण दिया कि दुनिया के अधिकांश मुस्लिम देशों में भी समान नागरिक संहिता लागू है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल को दी 126 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
ट्रैक्टर से पहुंचे रैली स्थल
सीएम धामी (CM Dhami) ने नारसन स्थित महाराजा महेंद्र प्रताप स्नातक महाविद्यालय से ट्रैक्टर चलाकर रैली स्थल स्वीटी फार्म तक पहुंचे। उनके साथ संयोजक चौधरी करतार सिंह भड़ाना भी ट्रैक्टर पर मौजूद थे।
करीब 21 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि, फसलों का बीमा, उचित मूल्य, और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हरिद्वार ज़मीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई हो चुकी है और आगे भी चाहे आईएएस हो या पीसीएस, सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 23,000 से अधिक भर्तियां नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद की गई हैं, जो पूर्णतः पारदर्शी रही हैं।

कट्टरपंथ और अपराध पर कार्रवाई
सीएम धामी ने कहा कि लैंड जिहाद, लव जिहाद और भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि अब आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया जा रहा है, जबकि पहले की सरकारें केवल निंदा करके चुप बैठ जाती थीं।
नेताओं ने की सीएम की प्रशंसा
राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि यूसीसी लागू कर मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का सपना साकार किया है। उन्होंने 500 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की चर्चा करते हुए भरोसा दिया कि अब हर छात्र को उसका हक मिलेगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। रैली में विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, राज्यमंत्री विनय रोहिला, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, और मेयर अनीता अग्रवाल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं, CM धामी बोले- ‘अब कोई नहीं बचेगा’
संयोजक भड़ाना की भावुक अपील
रैली के संयोजक पूर्व मंत्री चौधरी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मंगलौर की जनता का मुझ पर कर्ज है, जिसे वह सेवा करके चुकाना चाहते हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रदेश में धामी और देश में मोदी का नेतृत्व लगातार बना रहे।

