Patna News

Patna News: नीतीश सरकार का अहम फैसला, पटना में भी बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

बिहार
Spread the love

Patna News: पटना में बनने जा रही है मल्टीलेवल पार्किंग, 100 करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Patna News: बिहार की राजधानी पटना को नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने पटना के लोगों को बड़ी समस्या दूर कर दी है। आपको बता दें कि पटना आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नई सुविधा मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली बिहार सरकर ने तख्त श्री हरिमंदिर साहब और पटन देवी जी मंदिर (Patna Devi Ji Temple), पटना साहिब (Patna Sahib) आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को अब पर्यटन विभाग के द्वारा वाहनों की पार्किंग हेतु मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) की सुविधा देने की पहल की है। इसके लिए पटना सिटी में कंगन घाट पर 450 कारों की क्षमता की मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Patna: CM नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का किया निरीक्षण

मिलेगी यह सुविधा

बिहार सरकार (Bihar Government) के पर्यटन विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण हेतु निविदा निकाली है। कंगनघाट के पास करीब 19000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में जी+3 भवन का निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दो साल में पूरा होगा। यहां कार पार्किंग हेतु कार लिफ्ट और पैसेंजर लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी। इस परियोजना की कुल लागत 99.26 करोड़ रुपये है। बिहार सरकार की इस परियोजना की डिजाइन इस प्रकार की गयी है जिससे पटना साहिब की गरिमापूर्ण उपस्थिति की झलक यहां के भवन से भी दृष्टिगत होगी।

परियोजना की पूरी डिटेल

कुल पार्किंग की संख्या- 450 कारें
कुल निर्मित क्षेत्रफल- लगभग 19000 वर्गमीटर
भवन- जी+3
स्थान- कंगन घाट
कुल परियोजना लागत – 99.26 करोड़ रुपये

ये भी पढे़ंः Patna: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया गया सेमिनार का आयोजन

पर्यटकों को होगा लाभ

नीतीश सरकार (Nitish Government) के इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद देश विदेश से तख्त श्री हरिमंदिर और पटन देवीजी मंदिर का दर्शन करने हेतु पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों की पार्किंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और वे कंगन घाट के पास वाहनों की पार्किंग के उपरांत कंगन घाट गुरुद्वारा, पटना साहिब गुरुद्वारा, बाललीला गुरुद्वारा के दर्शन के साथ बड़ी और छोटी पटनदेवी जी का अपनी सुविधानुसार दर्शन कर सकेंगे।