Patna

Patna: जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान संतोष यादव के शहीद होने पर CM नीतीश मर्माहत

बिहार राजनीति
Spread the love

जताई गहरी शोक संवेदना

Patna News: जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बिहार के भागलपुर जिले के इस्माइलपुर भिट्ठा गांव के निवासी सेना के जवान संतोष यादव के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।

ये भी पढ़ें: Patna News: पूसा में बनेगा गन्ना का अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च सेंटर

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान संतोष यादव के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान संतोष यादव का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: Patna: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान होगा शुरू, मंगल पाण्डेय ने की घोषणा