Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास की रफ़्तार और तेज होगी- डॉ. महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट राजनीति
Spread the love

Greater Noida West: आज दिनांक 06.05.2025 (मंगलवार) माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा व माननीय विधायक दादरी, तेजपाल नागर जी ने विकास परियोजनाओं के संदर्भ में माननीय केन्द्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी विकास मंत्री भारत सरकार मनोहर लाल जी से भारतीय किसान परिषद का प्रतिनिधि मण्डल के साथ षिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर पत्र प्रेषित किया।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1 के बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों के लिए जरूरी ख़बर

इस अवसर पर भारतीय किसान परिषद प्रतिनिधि मण्डल द्वारा माननीय मंत्री जी को पत्र प्रेषित कर एन.टी.पी.सी. दादरी परियोजना से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों से संबंधित समान मुआवजा व वंचित परिवारों के सदस्य को रोजगार एवं 10 प्रतिषत भूखण्ड दिलाने के संबंध में व भूमि विस्थापितों को फ्री बिजली एवं रेसीडयू राख व 200 बेड का मल्टी अस्पताल एवं भू विस्थापितों के बच्चों को स्कूल शिक्षा आदि जैसे संबंधित विषयों से अवगत कराया गया, जिसके उपरान्त माननीय मंत्री जी ने विषयों को समझ कर एन.टी.पी.सी. के सीएमडी से वार्ता कर संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: संस्कृति में 4 दिनों से लिफ्ट खराब, जिम्मेदार कौन?

इस दौरान भारतीय किसान परिषद का प्रतिनिधि मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुखबीर खलीफा, राष्ट्रीय महासचिव, अनूप राघव, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह, कांछी शर्मा, एडवोकेट सचिन अवाना उपस्थित रहे। माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी व माननीय विधायक दादरी, तेजपाल नागर जी ने माननीय केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल जी को क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया।