Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी में IT इंजीनियर से मारपीट, पत्नी भी घायल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: इस सोसायटी जमकर हुई मारपीट, जानिए क्या है मामला

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में एक आईटी प्रोफेशनल (IT Professional) और उनकी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट हुई है। पूरा मामला गुरुवार रात का है। जब एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार से सोसाइटी में कार ला रहे एक युवक को टोका, तो मामला धीरे धीरे हिंसक रूप ले लिया। सिर्फ यही नहीं दोनों के बीच विवाद में बीच-बचाव के लिए आई उनकी पत्नी, बच्ची और पड़ोसी भी हमले का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इस फेमस ढाबे की चटनी में मिला कॉकरोच, होगा एक्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष त्रिपाठी अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में अपनी पत्नी अनुपमा त्रिपाठी और पुत्री याह्वी के साथ रहते हैं। पेशे से आईटी प्रोफेशनल मनीष अभी एक ट्रैवल कंपनी जेड टू ट्रैवल में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) काम करते हैं। गुरुवार रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद वह रोज की तरह टहलने के लिए सोसाइटी से बाहर निकले। तभी उन्होंने देखा कि एक कार तेजी से सोसाइटी के अंदर आ रहा थी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। मनीष त्रिपाठी ने जब कार चलाने वाले को इस लापरवाही के लिए टोका, तो वह युवक आगबबूला हो गया और मनीष के साथ गाली-गालौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। मनीष जान बचाकर किसी तरह अपने फ्लैट तक पहुंचे। वहीं सोसाइटी के गार्ड (Society Guard) इस दौरान मूक दर्शक बने रहे और कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

कुछ समय बाद मनीष जब स्थिति स्पष्ट करने के लिए सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे, तो पहले से मौजूद आरोपी कमलजीत चौधरी ने अपने छोटे भाई पवन चौधरी, साथी मुलायम सहित 15 लोगों के साथ मिलकर मनीष पर फिर से हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल मनीष और उनकी पत्नी अनुपमा की पिटाई की, बल्कि बचाने आई उनकी बच्ची यावी को भी धक्का देकर पेट में लात मारी। गाड़ी से डंडे निकालकर पीटा।

आरोपियों ने पिस्टल दिखाते हुए कहा कि वह उन्हें सोसाइटी में रहने नहीं देंगे। इसी दौरान एक पड़ोसी तुषार जो बीच-बचाव करने आए थे, उसे भी नहीं बख्शा गया और उसके हाथ पर दांत काटकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया और दूसरे निवासी मौके पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान भी गार्ड पूरी तरह निष्क्रिय नजर आए। घटना के विरोध में सोसाइटी के लोगों ने बिसरख थाने पहुंचे और थाने में ही धरना देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अनुपमा त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना का वीडियो फुटेज भी मौजूद है। जिसमें हमलावरों की करतूत स्पष्ट देखी जा सकती है।
लेकिन इसके बाद भी बिसरख कोतवाली पुलिस (Police Station Bisrakh) ने अभी तक मुख्य आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज नहीं किया है। सोसाइटी के सभी निवासियों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पुलिस का कहना है कि दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage 1: आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

गार्डों की निष्क्रियता पर खड़े हो रहे सवाल

इस घटना ने सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जहां एक तरफ गार्ड (Society Guard) की निष्क्रियता सामने आई है, वहीं पुलिस द्वारा सिर्फ एनसीआर दर्ज करना और मुख्य आरोपियों को छोड़ देना लोगों में नाराजगी और आक्रोश पैदा कर रहा है। निवासियों ने सोसाइटी प्रोफेशनल गार्ड की मांग की है।