PM Awas Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

PM Awas Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी
Spread the love

PM Awas Yojana: हर कोई आज के समय में अपना घर बनाने या खरीदने का सपना देखता है। आज की महंगाई के दौर में पूरी जमा-पूंजी लगाने के बाद भी अपने सपनों का घर बनाना मुश्किल हो गया है। लेकिन, केंद्र और राज्य सरकारें कई ऐसी योजनाएं चलाती हैं, जिनके जरिए आप अपने घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। पीएम आवास योजना (PM Housing Scheme) ऐसी ही एक स्कीम है। पढ़िए पूरी खबर…

पीएम आवास योजना की कब हुई थी शुरुआत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1996 में इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) के नाम से एक स्कीम शुरू की गई थी। साल 2014 के बाद इस स्कीम की समीक्षा हुई, जिसके बाद कुछ बदलावों के साथ 1 अप्रैल 2016 को पीएम मोदी के नेतृत्व में आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने ‘पीएम आवास योजना’ (PM Awas Yojana) की शुरुआत की। इस पीएम आवास योजना का लक्ष्य सबको घर मुहैया कराना है इसके जरिए केंद्र सरकार घर बनवाने के लिए पैसा सीधे आधार से जुड़े खातों में भेज देती है। जिससे गरीब लोगों को भी साफ-सुथरा घर मिल सके।

इस स्कीम में घर बनाने के लिए कितना मिलता है पैसा?

इस योजना के मुताबिक मैदानी इलाकों में 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति यूनिट की आर्थिक मदद (Financial Help) दी जाती है। पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति यूनिट की आर्थिक मदद मिलती है। वहीं हिमालय राज्य, पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर में 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति यूनिट की आर्थिक मदद दी जाती है। 70 हजार रुपये तक 3 प्रतिशत ब्याज दर से लोन की सुविधा पक्का घर बनवाने के लिए दिया जाता है।

इस स्कीम के कौन-कौन से हैं फायदे?

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के मुताबिक घर के अलावा मनरेगा में 95 दिनों तक के लिए काम की गारंटी मिलती है। पीएम उज्ज्वला योजना के मुताबिक हर घर को एक LPG कनेक्शन दिया जाता है। सरकार की अन्य योजनाओं के अनुसार पीने के पानी का कनेक्शन, बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

कैसे करें पीएम आवास योजना के लिए फोन से अप्लाई?

  • मोबाइल से Awaasplus 2024 survey App को ओपन करें।
  • आप जिस भी भाषा (इंग्लिश/हिंदी/अन्य) में चाहें उसे सेलेक्ट करें।
  • 2 ऑप्शन होंगे, Assisted सर्वे और Self सर्वे, आपको Self सर्वे चुनना है।
  • अपना आधार नंबर फिल करें और प्रमाणीकृत पर क्लिक करें।
  • परमिशन Allow करते ही आधार प्रमाणीकरण का प्रोसेस शुरू होगा।
  • मुझे पता है पर क्लिक करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  • प्रोसेस के पूरे होते ही आपके आधार की डिटेल सामने आ जाएगी।
  • लोकेशन का चयन करें राज्य, जिला, पंचायत, गांव का चयन करें।
  • सर्वेक्षण जोड़ें/संपादित करें पर ही एक फार्म खोलने पर क्लिक करें।
  • परिवार के मुखिया का नाम, जॉब कार्ड नंबर और अन्य जानकारियां भरें।
  • ई-केवाईसी के बाद आवेदक की बैंक की डिटेल भरनी होगी।
  • जिस नाम से स्कीम के लिए आवेदन किया है, उन्हीं के बैंक खाते की जानकारी देनी है।
  • अपलोड सेब डेटा का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस ऑप्शन पर टिक करें और अपलोड रिकार्ड पर क्लिक करें।
  • अन्त में सबमिट बटन दबाएं और रेफरेंस नंबर नोट करके रख लें।

कब तक मिलता है घर बनाने के लिए पैसा?

पीएम आवास योजना-ग्रामीण (PM Housing Scheme-Rural) की लिस्ट में जैसे ही आपका नाम जुड़ जाएगा, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा। आदेश जारी होने के 7 दिनों के भीतर पहली किस्त अकाउंट में भेज दी जाएगी। आपको ज्यादा से ज्यादा 5 किस्तों में पूरी रकम मिलेगी।

इस स्कीम में अपना नाम कैसे चेक करें?

आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है, जिसके माध्यम से आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो भी नाम पीएम आवास स्कीम (PM Awas Scheme) लिस्ट में चेक कर सकते है। लेकिन ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है। यदि आपको पीएम आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो टोल फ्री नंबर 1800-11-6446 पर संपर्क कर सकते है।