Noida

Noida: नोएडा में कटा 38,500 का चालान..वजह भी जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने काटा 38,500 का चालान, जानिए पूरा मामला

Noida News: अगर आप भी नोएडा में अपने वाहन लेकर निकलते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। वाहन चलाते समय अगर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन नहीं करते हैं तो आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। ताजा मामला सामने आया है नोएडा के सेक्टर 33 से। जहां एक युवक को स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने नियमों की अनदेखी करने पर युवक का 38 हजार 500 रुपये का चालान काटा है। आपको बता दें कि युवक थार (Thar) के ऊपर खड़े होकर नाच रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवका का चालान किया। हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब का है।
ये भी पढ़ेंः Noida: FIITJEE के खिलाफ अभिभावकों का हंगामा, रिफंड की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो नोएडा सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का है। वीडियो में युवक थार गाड़ी के ऊपर चढ़ा हुआ है। इस दौरान तेज आवाज में गाना बज रहा है और वह थार के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहा है। इस दौरान पीछे से गुजर रहे वाहन चालक युवक को नाचता देखगाड़ियों को धीमा करते हुए दिख रहे हैं। जिससे ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी हो गई। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों ने युवक की इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहना होगा महंगा..वजह भी जान लीजिए

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए वाहन की पहचान की है। जिसके बाद युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने कुल 38,500 रुपये का चालान काटा है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी जानलेवा साबित हो सकती है, ऐसे में इस तरह की हरकतों से बचें नहीं तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।