Women Fight: नोएडा की एक पॉश सोसायटी में दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद, वायरल हुआ वीडियो
Women Fight: नोएडा की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर–168 (Sector-168) स्थित पारस सीजन सोसाइटी (Paras Season Society) में दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने दूसरी महिला के बाल नोंच लिए। काफी देर तक उसके बाल पकड़कर खींचती रही। आसपास काफी महिलाएं उसे छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी। वह बार-बार चिल्लाकर पुलिस बुलाने की बात कह रही थी।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: परी चौक और कासना में अब नहीं मिलेगा जाम..पढ़िये अच्छी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गाली गलौज से हुई थी विवाद की शुरुआत
आपस में लड़ाई करने वाली ये दोनों महिलाएं पारस सीजन सोसाइटी की निवासी हैं। वहीं पीड़िता वसुंधरा इस सोसाइटी में पिछले 10 सालों से अपने खुद के फ्लैट में रह रही हैं। वसुंधरा के अनुसार दोपहर में वॉट्सऐप (WhatsApp) पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें कुछ बात उस महिला को बुरी लग गई और उसने वहीं से गाली-गलौच शुरू कर दी। शाम को जब सोसाइटी की मार्केट में दोनों आमने-सामने हुईं तो उस महिला ने पहले वसुंधरा के मुंह पर पानी फेंका और फिर कंधे पर बोतल से हमला कर दिया। इसके बाद उसने वसुंधरा के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और बार-बार यह कहने लगी कि इसने मेरी मां को गाली दी है।
ये भी पढ़ेंः IPL Match: अच्छी खबर..IPL मैच वाले दिन दिल्ली में रात देर तक चलेगी मेट्रो..ये रही टाइमिंग

जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता वसुंधरा ने दावा किया है कि उन्होंने किसी को कोई गाली नहीं दी और यह आरोप पूरी तरह से झूठा है। इस मामले की सूचना पाकर मौके पर नॉलेजपार्क पुलिस (Knowledgepark Police) पहुंची ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहा है और तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

