Punjab News: नौकरी से दूर होगी बेरोजगारी और नशाखोरी –CM मान
Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लगातार पंजाब में युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का मानना है कि राज्य तभी प्रगित कर सकता है जब युवाओं के हाथों में रोजगार हो। इसी को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) राज्य के सभी विभाग में खाली पदों पर भर्ती कर रही है। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर पंजाबियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने टैगोर थिएटर (Tagore Theatre) में विभिन्न विभागों में नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें और उनके परिवारों को बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री मान (CM Mann) ने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने लोगों के बारे में सोचा होता तो हम अभी अपना काम कर रहे होते, हमें राजनीति में आने की आवश्यकता ही न होती।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार सख्त, बठिंडा में हुई बड़ी कार्रवाई, गिराया गया नशा तस्कर का घर
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ (Chandigarh) के टैगोर थिएटर में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम मान ने आज यानी बुधवार को 763 नवनियुक्त नौजवानों को ये पत्र बांटे। सेहत विभाग (Health Department), कॉरपोरेशन और हायर एजुकेशन विभाग (Department of Higher Education) के नौजवानों को ये नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वे अपने शौक पूरे करेंगे और नशे की तरफ जाएंगे ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमारा पंजाब पहले ऐसा नहीं था। पिछली सरकारों ने ऐसी नीतियां बनाईं कि लोग भागने लगे। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विरोधी सुबह उठते ही मुझे गाली देना शुरू कर देते हैं और हर छोटी-छोटी बात पर भगवंत मान से इस्तीफा मांगते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने कहा कि राजनीति में भी रॉकेट दागे जाते हैं, जबकि हमने तो सिर्फ रॉकेट दागे जाते देखे हैं। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि लोगों ने मुझे इतना सम्मान और आदर दिया है। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह आपकी पहली नौकरी नहीं है, मेहनत करें और आगे बढ़ते रहें, रुकें नहीं।
ये भी पढे़ंः Punjab: महिलाओं की सुरक्षा में बड़ा कदम, मान सरकार की यह योजना बनी जरूरतमंदों के लिए संजीवनी
सीएम बोले- मेरा डॉक्टरों के साथ खास संबंध
सीएम मान ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं, जो लोग पंजाब सरकार (Punjab Government) का हिस्सा बने हैं। आप लोग एक नई स्टेज पर पैर रख रहे हो, सभी को बहुत बहुत बधाई हो। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी आंख में थोड़ी दिक्कत है, इसलिए मैंने चश्मा लगाया है। वरना मुझे इसकी आदत नहीं है। सीएम मान ने आगे कहा कि मेरा डॉक्टरों से बहुत प्यार है, मेरे कई मंत्री और एमएलए डॉक्टर हैं। साथ ही एक डॉक्टर (सीएम मान की पत्नी) मेरे घर में है।

