Himani Narwal Murder: हिमानी नरवाल की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी खबर
Himani Narwal Murder: रोहतक की कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की हत्या से जुड़ी बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हिमानी के हत्यारोपी को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी की पहचान झज्जर (Jhajjar) के खैरपुर गांव निवासी सचिन उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल-डीज़ल गाड़ी गलती से भी मत ले जाना!

हत्यारोपी हिमानी का ही दोस्त निकला। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की लगभग डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई थी। रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था। वहीं हिमानी के घरवालों ने पोस्टमार्टम के 25 घंटे बाद शव लिया, उसके दो घंटे बाद अंतिम संस्कार किया। हिमानी की मां ने हत्यारोपी के लिए फांसी की मांग की है।
मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटा
आपको बता दें कि बीते 28 फरवरी को विजय नगर स्थित हिमानी नरवाल (Himani Narwal) के घर पर शाम लगभग 5 बजे विवाद बढ़ने पर हत्यारोपी सचिन ने पहले हिमानी के चुनरी से हाथ बांधे और फिर मोबाइल चार्जर (Mobile Charger) के तार से गला घोंटकर हिमानी की हत्या कर दी। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को दिल्ली रोड स्थित ऑफिस पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हिमानी ने की नाखूनों से नोचते हुए बचने की कोशिश
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी से खुद का बचाव करने के लिए हिमानी ने बहुत कोशिश की थी। इसी जद्दोजहद में हिमानी ने हत्यारोपी के हाथों पर नाखूनों से नोचते हुए बचने का प्रयास की। हिमानी की हत्या करने के बाद वह घर से लैपटॉप, जेवरात और दूसरे सामान लेकर हिमानी की स्कूटी से झज्जर के गांव कानोंदा में अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर गया। यहां पर उसने सामान रखा और लगभग 3 घंटे बिताए। फिर उसी स्कूटी से हिमानी के घर गया।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में आवाज उठाने पर 50 लाख का नोटिस
वहां पर हिमानी के खून के धब्बे से सना रजाई का कवर उतारा और दूसरे सबूत भी मिटा दिए। इसके बाद हत्यारोपी सचिन ने शव को सूटकेस में बंद किया और ऑटो रिक्शा बुलाकर लाया। रात करीब 10 बजे सूटकेस लेकर वह चला गया। सीसीटीवी फुटेज में भी वो रिकार्ड हो गया। ऑटो रिक्शा से दिल्ली बाईपास पहुंचा और वहां से बस में सवार होकर वह सांपला पहुंचा। सांपला बस स्टैंड के पास दीवार के किनारे झाड़ियों में सूटकेस को फेंक दिया। शव ठिकाने लगाने के बाद वह अपने घर चला गया।
सचिन ने खुद को बताया हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड
सचिन ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) बताया है। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी गया। सचिन ने पुलिस को जानकारी दी कि दोनों के बीच संबंध भी बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो भी बना लिया था।
हिमानी वीडियो के माध्यम से सचिन को ब्लैकमेल किया करती थी। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आई है। आरोपी ने कहा कि 2 मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने उसे अपने घर बुलाया था। हिमानी सचिन से रुपये की मांग कर रही थी, सचिन ने उसे बहुत समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने घर में मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
मां बाप का इकलौता बेटा सचिन
आपको बता दें कि सचिन गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। एक साल पहले उसने दिल्ली के नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली थी। आरोपी सचिन एक ही घर में माता-पिता से अलग पत्नी बच्चों के साथ रहता है। हालांकि वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा है। उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो गयी है।

