ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में आज फिर हंगामा बरपा है। मैनेजमेंट और निवासी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल रजिस्ट्री..पजेशन..सुरक्षा से खिलवाड़, बिजली-पानी की दिक्कत, बुनियादी सुविधाओं की कमी..को लेकर आज सुपरटेक लिमिटेड मे जनरल मैनेजर ने मीटिंग का हवाला दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर अरोड़ा मुकर गया। ईमेल का जवाब देकर अपनी लाचारी जाहिर कर दी। जिसके बाद सुपरटेक के निवासियों ने गेट नंबर-1 पर टेंट लगाकर एक साथ हल्ला बोल दिया। और मैनेजमेंट हाय-हाय के नारे लगाए। प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। निवासियों ने ठान लिया है कि जब तक मैनेजमेंट अपना रुख साफ नहीं करता…तब तक आंदोनल जारी रहेगा।
रेजिडेंट्स का आरोप है कि एक दशक बीत जाने के बाद ना तो उनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही है। और सैंकड़ों फ्लैट ऐसे हैं जिनका अभी तक पजेशन नहीं हो पाया है। गर्मी के दिनों में बिजली की दिक्कत तो आम बात है। मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में निवासियों ने मैनेजमेंट को आगाह किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अगली बार अंजाम इससे भी ज्यादा ख़तरनाक होगा।
READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News