कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह द्वारा सराला हैड और आस-पास के गांवों का दौरा
19 करोड़ रुपये की लागत से घनौर क्षेत्र की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा : डॉ. बलबीर सिंह
कहा, सराला कलां में बन रहा पुल दो दिन में चालू कर दिया जाएगा
Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने सुबह अचानक राजपुरा सब डिवीजन के गांव सराला कलां और आसपास के अन्य गांवों का दौरा किया और भारी ट्रैफिक के कारण टूटी हुई सड़कों का पैदल चलकर जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 19 करोड़ रुपये की लागत से घनौर क्षेत्र की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने PWD, पंजाब मंडी बोर्ड, पंचायती राज और BML के अधिकारियों को अपनी अधीन आती सड़कों और पुलों की मरम्मत एक सप्ताह के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेः Punjab: लुधियाना में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्षद ममता रानी और वरिष्ठ नेताओं ने थामा AAP का दामन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मौके पर गांव सराला कलां के निवासियों से बात करते हुए मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ‘आप की सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत वह गांव सराला कलां में आए हैं और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने पंचायती विभाग को सराला कलां के टोभे को गहरा करने, PWD को गांव सराला खुरद से सराला कलां जाने वाली सड़क की मरम्मत और बरमा की सफाई एक सप्ताह के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए। BML के अधिकारियों को सराला हैड के पुल के पास तुरंत मजबूती लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सराला कलां में नया बन रहा पुल अगले दो दिनों में चालू कर दिया जाएगा, इस पुल के चालू होने से ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 19 करोड़ रुपये की लागत से घनौर क्षेत्र की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा, जिसमें ऊंटसर से लोहसिंबली तक 5.44 किलोमीटर सड़क पर 6 करोड़ 28 लाख रुपये, अंबाला से पटियाला आने वाली कपुरा-लोहसिंबली की 17.50 किलोमीटर लंबी सड़क पर लगभग 12 करोड़ रुपये और सराला कलां से हरियाणा बॉर्डर से जुड़ी लिंक सड़क के 1.13 किलोमीटर को बनाने पर 1.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने कहा कि इन सभी कामों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने पंचायती विभाग के अधिकारियों को सराला कलां के टोभे को गहरा करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की नई पहल, पंजाब को टीबी मुक्त बनाने के लिए मरीजों पर रखी जाएगी निगरानी
डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने PWD विभाग को फटी हुई सड़कों पर सफेद पट्टियां लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि धुंध के मौसम में सफेद पट्टियां न होने के कारण सड़क हादसों का खतरा रहता है, इसलिए जिन सड़कों पर सफेद पट्टियां नहीं हैं, वहां तत्काल लगवाने की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर एस.पी. राजेश छिब्बर, एस.डी.एम. राजपुरा अविकेश गुप्ता, एस.डी.एम. दुधनसाधां कृपालबीर सिंह, एक्सियन नवीन मित्तल, डी.डी.पी.ओ. श्विंदर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

