Noida

Noida: नोएडा में घर बनाने-बिज़नेस के लिए प्लॉट लेने का गोल्डन मौका

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में प्लॉट खरीदने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर

Noida News: अगर आप भी अपना बिजनेस नोएडा में शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) नए साल में एक नई प्लॉट स्कीम (Plot Scheme) लॉन्च करने वाला है। प्राधिकरण की यह स्कीम जनवरी के आखिरी तक लॉन्च होगी। जिन लोगों की योजना नोएडा में घर बनाने और बिजनेस करने की है उनके लिए यह शानदार मौका है। इस स्कीम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सरेंडर किए गए करीब 100 आवासीय प्लॉटों और 15 औद्योगिक प्लॉटों की नीलामी की जाएगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के छोरे की टीम इंडिया में एंट्री..फ्रेंड्स-फ़ैमिली खुश

Noida Authority
Pic Social Media

ई-बोली प्रक्रिया से होगी आवासीय प्लॉटों की नीलामी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की इस स्कीम में आवासीय प्लॉटों (Residential Plot) के लिए ऑनलाइन ई-बोली प्रक्रिया का आयोजन होगा। बोलीदाता को प्लॉट के लिए निर्धारित रिजर्व प्राइस (Fixed Reserve Price) से ज्यादा बोली लगानी होगी। यह प्लॉट अलग-अलग आकार और लोकेशन में उपलब्ध होंगे, जिससे आवेदकों को उनकी जरूरत के मुताबिक भूखंड चुनने का विकल्प मिलेगा।

औद्योगिक प्लॉटों का आवंटन

नोएडा के सेक्टर-162, 164, 165 और 166 जैसे क्षेत्रों में करीब 15 औद्योगिक प्लॉट नीलाम होंगे। 8 हजार वर्ग मीटर तक के औद्योगिक प्लॉटों (Industrial Plots) का आवंटन ई-बोली प्रक्रिया के जरिए से होगा, जबकि इससे बड़े प्लॉट साक्षात्कार प्रक्रिया के जरिए आवंटित होंगे। यह पहल उद्यमियों और उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका देने वाली है।

जानिए कैसे करेंगे आवेदन

नोएडा प्राधिकरण बहुत ही जल्द इस स्कीम की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और दूसरे महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी। इच्छुक व्यक्ति नोएडा विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या संबंधित कार्यालय से संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए एक खास मौका है, जो नोएडा में घर खरीदने या व्यवसाय स्थापित करने की तैयारी में हैं। विभिन्न आकार और स्थानों में प्लॉटों की उपलब्धता इसे और आकर्षक बनाती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: खरीदारी के लिए निकली महिला का I-phone चोरी..चोरों ने 98 हज़ार उड़ाए

जल्द करें तैयारी

प्राधिकरण की प्लॉट स्कीम के तहत प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने और ई-बोली में भाग लेने के लिए तैयार रहना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की वेबसाइट और ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। और आप भी नोएडा में अपनी एक निजी प्रॉपर्टी के मालिक बन सकते हैं।