नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना की रफ्तार..इतने बच्चे बीमार

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Jyoti Shinde, Editor

देशभर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही सख्तियों का दौर शुरू हो गया। अब नोएडा के मॉल और मल्टीप्लेक्स में बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए। नोएडा में 24 घंटे में रिकार्ड 197 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। वहीं 151 मरीज ठीक हुए। 750 सक्रिय मामले है। जिनमें से 27 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन है। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पर काम किया जा रहा है।

वही गाइड लाइन के मुताबिक आफिस, अस्पताल के अलावा अब मॉल में भी बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

सौ. सोशल मीडिया

20 बच्चे आए पॉजिटिव
नोएडा के 197 केस में 20 बच्चे भी है। जिनकी उम्र 18 साल से कम है। ग़नीमत ये है कि इन सभी में माइल्ड लक्षण है। और सात से आठ दिन में ठीक हो रहे है। सीएमओ ने कहा कि सभी स्कूलों में कोविड की गाइड लाइन का पालन किया जाए। ताकि संक्रमण स्कूलों में न फैले। वहीं स्कूलों में लगातार सैनिटाइजेशन और जिन सेक्टर और सोसाइटी में मरीज मिले है वहां भी सैनिटाइजेशन कराने के लिए कहा गया है। ताकि संक्रमण न फैले।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 60 हजार से अधिक हो चुके हैं. इसने लोगों को एक बार फिर से कोरोना महामारी के आतंक की याद दिला दी है. साल 2020 के शुरुआत में इस महामारी ने पूरी दुनिया को लॉकडाउन की चपेट में ले लिया था. इस दौरान लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने से रोक दिए गए थे. कोरोना महामारी के इन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों में लॉकडाउन को लेकर संशय बढ़ा दिया है.