टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा शीतल राजपूत ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) का साथ छोड़ दिया है। शीतल राजपूत अगस्त 2021 से इस चैनल में बतौर सीनियर न्यूज एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं और यहां रात नौ बजे के प्राइम टाइम शो ‘निष्पक्ष न्यूज़’ को होस्ट कर रही थीं। न्यूज़24 में ये शीतल की दूसरी पारी थी। 2019 में शीतल बतौर डिप्टी एडिटर इस चैनल से जुड़ी थीं । ख़बर है कि शीतल राजपूत जल्द ही नई पारी का ऐलान करेंगी।
‘न्यूज24’ जॉइन करने से पहले वह अरनब गोस्वामी के ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में वॉर कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर कार्यरत थीं। रिपब्लिक टीवी की लॉन्चिंग में भी उनकी अहम भूमिका रही थी और यहां उन्होंने रिपब्लिक टीवी के लोकप्रिय डिबेट शो को होस्ट किया था।
शीतल राजपूत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘इंडिया न्यूज’, ‘जी न्यूज’ और ‘आजतक’ न्यूज चैनल शामिल हैं। ‘इंडिया न्यूज’ में शीतल राजपूत ने एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर काम किया और बतौर एंकर यहां उन्होंने कई टॉक शो और प्राइम टाइम डिबेट शो होस्ट किए। इसके अलावा उन्होंने कई बार फील्ड रिपोर्टिंग भी की।
पॉलिटिकल और स्टूडियो शोज के अलावा उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्रों से लाइव रिपोर्टिंग भी की है, जिनमें इराक युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे बड़े घटनाक्रम शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से शीतल राजपूत को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई