UP Police: यूपी में 100 से अधिक पुलिस अफसरों के तबादले की तैयारी है।
UP Police: यूपी में 100 से अधिक पुलिस अफसरों (Police Officers) के तबादले की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) का कार्मिक विभाग और गृह विभाग मिलकर इसकी तैयारी कर रहा है। जिन अफसरों के तबादले (Transfers) होने हैं, उनमें सहायक पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजी रैंक (DG Rank) तक के अफसर शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में वेदों की गंगा का प्रवाह, संतों के शिविरों में गूंजेगी वेदों की वाणी
आपको बता दें नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना क्षेत्र को मिलाकर बने गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नरी की कमान IPS अधिकारी लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh) के हाथों में है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात लक्ष्मी सिंह का जल्दी ही प्रमोशन होने वाला है। लक्ष्मी सिंह जल्दी ही उत्तर प्रदेश पुलिस की अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बन जाएंगी। अभी तक लक्ष्मी सिंह IG के तौर पर कार्यरत हैं।
67 IPS अधिकारियों को मिलेगी तरक्की
हर साल दिसंबर में आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया जाता है। इस बार यूपी में कुल 67 अधिकारियों को प्रमोशन मिलने वाला है, जिनमें लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh) का नाम प्रमुख है। प्रमोशन के बाद वह एडीजी स्तर पर कार्य करेंगी। नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी ADG स्तर के अधिकारी थे, लिहाजा लक्ष्मी सिंह का नोएडा में पदस्थापन जारी रह सकता है।
CP लक्ष्मी सिंह का होगा प्रमोशन
आपको बता दें कि डायरेक्टर IPS अधिकारी बनने वाले अधिकारियों का हर साल दिसंबर में प्रमोशन किया जाता है। इस साल उत्तर प्रदेश के 67 IPS अधिकारियों का जल्दी ही प्रमोशन आदेश जारी किया जाएगा। प्रमोशान पाने वाले अधिकारियों में नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह का नाम भी शामिल है।
‘लेडी सिंघम’ के नाम से प्रसिद्ध हैं नोएडा की पुलिस कमिश्नर
आपको बता दें कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध है। वर्ष 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने 1 दिसम्बर 2022 को नोएडा में पुलिस कमिश्नर का पद ग्रहण किया था। ‘लेडी सिंघम’ के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पद ग्रहण करने के बाद कहा था कि जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) का को नोएडा में तैनात हुए पूरे दो वर्ष हो गए। इन दो सालों में लक्ष्मी सिंह ने जिले में पुलिस व्यवस्था सुधारने के लिए काफी प्रयास किए। बड़े से बड़े कुख्यात अपराधियों समेत भू-माफियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम लक्ष्मी सिंह ने किया।
ये भी पढ़ेः UP News: विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल लाने का सामर्थ्य रखता है युवाः CM Yogi
यूपी के 6 जिलों के बदलेंगे कप्तान
यूपी में चलने वाली तबादला एक्सप्रेस में प्रदेश के 6 जिलों के पुलिस कप्तान (SSP) बदले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 6 ऐसे जिले हैं जिनके कप्तान प्रमोट होकर DIG बन जाएंगे। SSP से प्रमोट होकर DIG बनने वालों में मथुरा जिले के पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पाण्डे, मुजफ्फरनगर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह, जौनपुर जिले के पुलिस कप्तान अजयपाल शर्मा, शाहजहांपुर जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस, फतेहगढ़ के पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी तथा झांसी जिले की महिला पुलिस कप्तान सुधा सिंह का नाम शामिल है। यें सभी 6 IPS अधिकारी 2011 बैच के अफसर हैं। इसी महीने किसी भी दिन इनका प्रमोशन होना है। प्रमोशन होते ही यें SSP से DIG बन जाएंगे।