Bihar News: सैनिकों को CM Nitish का तोहफा, परमवीर चक्र समेत दूसरे विजेताओं की बढ़ गई धनराशि
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। वीरता पुरस्कार विजेताओं को अब बिहार सरकार ज्यादा सम्मान राशि देगी। परमवीर चक्र विजेताओं को अब एक करोड़ रुपए मिलेंगे, जो पहले 10 लाख रुपए मिलते थे। बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने सशस्त्र सेना दिवस के मौके पर यह ऐलान किया है। इससे बिहार के सैनिकों और उनके परिवारों को बड़ा लाभ होगा। सरकार ने परमवीर चक्र विजेताओं (Param Vir Chakra Winners) को मिलने वाली राशि दस गुना बढ़ा दी है। पहले जहां 10 लाख रुपए मिलते थे, अब एक करोड़ रुपए मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः Bihar Gopalganj: गोपालगंज को CM नीतीश का तोहफा
नीतीश सरकार ने बढ़ा दी सम्मान राशि
इसके साथ ही अब अशोक चक्र (Ashok Chakra) विजेताओं को अब 75 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं महावीर चक्र विजेताओं को 5 लाख की जगह 50 लाख रुपए दिए मिलेंगे। कीर्ति चक्र विजेताओं को 10 लाख, वीर चक्र विजेताओं को 9 लाख और शौर्य चक्र विजेताओं को 8 लाख रुपए मिलेंगे। यह सम्मान राशि सैनिकों के बलिदान और देश सेवा की तारीफ स्वरूप प्रदान की जाती है। इससे उनका और उनके परिवार का जीवन बेहतर हो सके। बिहार सरकार के इस फैसले से सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा। यह फैसला देश की रक्षा में तैनात सभी सैनिकों के लिए प्रेरणादायक है। यह सम्मान राशि उनके बलिदान और समर्पण का प्रतीक है।
ये भी पढे़ंः Bihar: भू-जल संकट वाले प्रखंडों में नदी और डैम से सालभर पेयजल आपूर्ति की योजना
सैनिकों को सीएम नीतीश का तोहफा
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के दिन सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग में मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया। सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कुर्बानियों अमर है। वे अपने जान के मूल्य पर राष्ट्र पर आए बाह्य और आंतरिक संकटों का मुकाबला बहादुरी के साथ करते हैं। इन बहादुर सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए उन्होंने राज्यवासियों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किए जाने की अपील भी की। सीएम ने कहा कि आपका यह अंशदान बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सैनिक कल्याण निदेशालय ने सीएम को दिया धन्यवाद
सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने बिहार सरकार की तरफ से बिहार निवासी सैनिकों और पूर्व सैनिकों को दी जानेवाली सम्मान राशि के साथ दी जानेवाली अनुग्रह अनुदान राशि में की गई बढ़ोत्तरी के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। बिहार सरकार की तरफ से बिहार निवासी सैनिकों/पूर्व सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अनुग्रह अनुदान की राशि को 11 लाख रुपए से बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दिया गया। सशस्त्र सेना की सैन्य सेवा से विमुक्त दिव्यांग सैनिकों हेतु अनुग्रह अनुदान की राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार निवासी शौर्य पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली सम्मान राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार, सैनिक कल्याण निदेशालय के संयुक्त सचिव परवेज आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।