Punjab

Punjab: किसानों के लिए अच्छी खबर.. सांसद मीत हेयर ने किया नहर परियोजना का उद्घाटन

पंजाब
Spread the love

50 हजार एकड़ जमीन की होगी सिंचाई

Punjab News: पंजाब के किसानों (Farmers) के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के बरनाला में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने हंडियाया में हंडियाया माइनर की कॉन्क्रीट रीलाइनिंग परियोजना (Concrete Relining Project) का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 82 करोड़ रुपए है। इस परियोजना के अनुसार नहरी पानी (Canal Water) की क्षमता में वृद्धि से बरनाला और संगरूर जिलों के 50 हजार एकड़ क्षेत्र को लाभ मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट हॉस्पिटल को लेकर जारी नए आदेश

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सांसद मीत हेयर ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) के ढाई साल के कार्यकाल में नहरी पानी के उपयोग में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने नहरी पानी के अधिकतम उपयोग पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण पंजाब में पानी की खपत कम थी और अतिरिक्त पानी पड़ोसी राज्यों हरियाणा और राजस्थान में चला जाता था।

50 हजार एकड़ जमीन की होगी सिंचाई: सांसद मीत हेयर

सांसद मीत हेयर (MP Meet Hayer) ने बताया कि इस परियोजना के तहत पंजाब से गुजरने वाली नहर के पानी का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। 40 किलोमीटर लंबी इस परियोजना (Project) के द्वारा 20 प्रतिशत अधिक नहरी पानी खेतों तक पहुंचेगा, जिससे लगभग 50 हजार एकड़ क्षेत्र को सिंचाई मिलेगी।

ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की नई योजना, विदेश में रह रही बेटियों की सुरक्षा करेगी मान सरकार

उन्होंने बताया कि पहले इस नहर (Canal) से 168 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता था, जबकि अब 202 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इस परियोजना से बरनाला जिले के हंडियाया, फरवाही, धनौला खुर्द, सेखा, खुड्डी खुर्द, संघेड़ा, करमगढ़, नंगल सहित संगरूर जिले के कई गांवों के 50 हजार एकड़ क्षेत्र में 20 प्रतिशत अधिक नहरी पानी पहुंच सकेगा।